Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बढ़ते प्रदूषण को ले मंगलवार से गाड़ियों की प्रदूषण जांच, 15 साल पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी

पटना : बिहार में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने फैसला किया है कि 15 साल पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी।
सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हाई लेवल बैठक में फैसला किया गया कि प्रदूषण का स्तर जिस तरह से बढ़ रहा है, वह लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतिकूल असर डालेगा।

अभी हाल ही में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 400 के पार चला गया। ऐसा ही कुछ मुजफ्फरपुर तथा गया में भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सूबे में 15 साल पुरानी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी गाड़ियां भी अगर 15 साल पुरानी हैं तो उस पर भी रोक लगा दी जाएगी। मंगलवार से बाजाप्ता यह निर्देश पूरे सूबे में लागू हो जाएगा। अगर निजी गाड़ियां हैं, तो उन्हें पुनः प्रदूषण जांच से गुजरना पड़ेगा।