पटना : पटना पुलिस आजकल पटना में अतिक्रमण अभियान चलाए हुए है। शहर को एक तरीके से अतिक्रमण मुक्त करना चाहती है। रोज पटना में कहीं न कहीं अभियान चलाया जा रहा है। आज उसी क्रम में पटना के राजीव नगर में अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे लाइन के किनारे—किनारे दोनों तरफ झोपडपट्टी बनाकर रहने वाले और जानवरों को रखने के लिए बनायी गईं अवैध झोपड़ियों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने गए दल को भारी विरोध का सामाना करना पड़ता है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ दुर्घटना का डर बना रहता था। साथ ही साथ जाम की समस्या से छुटकारा मिला है। वैसे पटना पुलिस के लिये अतिक्रमण हटाना आसान काम नहीं है। पटना के लगभग सभी सडको पर हमेशा भारी जाम का सामना करना पड़ता है। इसका मूल कारण सड़क के किनारे दोनों तरफ अवैध कब्ज़ा है। अतिक्रमणकारियों और पुलिस में चोर सिपाही का खेल चलता रहता है। पुलिस अपना काम कर आगे बढ़ती है। और अतिक्रमण करने वाले पुलिस के जाने के बाद अपना काम दुबारा शुरू करते हैं।
राजीव राजू
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity