Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

अरविन्द महिला कॉलेज में छात्राओं के ​बैठने की जगह नहीं

पटना : पटना के काजीपुर स्थित अरविन्द महिला कालेज में क्लास के दौरान एक छात्रा को चोट लग गयी। छात्रा पढ़ने के दौरान क्लास रूम में गिर गयी। बीएससी की छात्राओं के बैठने की कोई व्यस्था नहीं है। इस कारण छात्राओं को क्लास के दौरान खड़ा रहना पड़ता है। नए सत्र में अभी तक बीएससी रसायन शास्त्र की छात्राओं के लिए क्लास रूम में बैठने का प्रबंध नहीं है। नये सत्र को लगभग एक महीना पूरा होने वाला है। कॉलेज प्रशासन का रवैया नए छात्रों के प्रति ऐसा क्यों है। इसका एक कारण क्या क्लास में छात्राओं की संख्या काम होना है। नामांकन के समय पूरे पटना में नामांकन कराने वाले दलालों का गैंग सक्रिय रहता है। और जब सत्र प्रारम्भ होता है तो वर्ग में छात्र ही नहीं होते हैं। इसके मूल में शिक्षा माफिया हो सकते हैं। शिक्षा भारत में स्वभाव से सेवा कार्य रहा है। परन्तु आधुनिक समय में यह व्यवसाय बन गया है और व्यसाय मुनाफे के लिए किया जाता है।
(राजीव राजू)