6 अप्रैल : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

नीलम देवी ने चुनाव आयोग से बाढ़ एएसपी व मोकामा थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग की

बाढ़ : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने अनुमंडल के एएसपी एवं मोकामा थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग चुनाव आयोग के आला अधिकारियों से किया है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने नगर के स्टेशन रोड स्थित कारगिल मार्केट में अपने समर्थकों के बींच मीडिया कर्मियों को बताया कि एनडीए प्रत्याशी व जल संसाधन मंत्री राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इशारे पर हमारे समर्थकों को बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाकर वेबजह फंसाकर जेल भेजा जा रहा है और राजनीतिक विद्वेष की भावना से हमारे समर्थकों को डराया-धमकाया तथा तंग किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि मेरी राजनीतिक जनाधार को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और मेरे प्रस्तावक को भी झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके प्रस्तावक गजानंद पांडे को रात्रि में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर वह चुनावों आयोग के पास जायेंगी और गुहार चुनाव आयोग के आला अधिकारियों से गुहार लगायेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि बाढ़ अनुमंडल एएसपी लिपि सिंह जद(यू) सांसद आरसीपी सिंह की बेटी है और मोकामा थानाध्यक्ष राजेश रंजन जद(यू) प्रत्याशी राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के रिश्तेदार बताये जाते हैं और एएसपी एवं मोकामा थानाध्यक्ष दोनों मिलकर हमारे समर्थकों को चुनाव प्रचार करने तथा हमारे वोटरों को काफी तंग कर रहे हैं जो आदर्श आचार संहिता के अनुकूल नही है तथा ऐसे अधिकारी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव होने नही देंगे।

वहीं मुंगेर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के पति व मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह ने कहा कि समर्थकों के साथ की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को लेकर वह जनता के अदालत में जायेंगे और हमें मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की जनता में पूरा विश्वास है।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here