30 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

फरक्का एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

बाढ़ : जीआरपी ने विशेष सूचना के आधार पर बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के एस 4 बोगी की घेराबंदी कर सर्च अभियान के अंतर्गत काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। ट्रेन की बोगी से बाढ़ थाना क्षेत्र के पोथमा पर के राहुल कुमार,बाढ़ थाना क्षेत्र के कचहरी के अनिल कुमार को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। इनके दो साथी बाढ़ थाना क्षेत्र के पोथमा पर के अमरजीत कुमार तथा सूर्यकुमार कांवरियों के भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया। इन सभी के पास से 514 पीस 8pm एवं अफसर चोवाईस के सात पीस और सिंगनेचर व्हिस्की 750ml का 3 पीस एवं 8 पीएम का 375ml का बोतल कुल 115 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस कांड में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

बाढ़ उपकारा में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत

बाढ़ : बाढ़ उपकारा में विगत मई माह से सजा काट रहे विचाराधीन कैदी नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय अजीत यादव को अचानक सीने में दर्द उठा। इसकी शिकायत रविवार की देर रात को अन्य कैदियों द्वारा जेल प्रबंधन को दर्ज कराई गयी। इसके बाद जेल प्रबंधन ने जेल में तैनात डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाया, लेकिन कैदी की तबीयत लगातार बिगड़ती गयी। जेल पबंधन ने कैदी की गंभीर स्थिति को देखते हुये बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा जहां से चिकित्सकों ने कैदी की गंभीर हालत को देखते हुये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहां कैदी ने इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। कैदी के परिजनों ने बाढ़ जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये अपनी नाराजगी प्रकट की है। वहीं जेल प्रबंधन ने बताया कि विचाराधीन कैदी अजीत यादव भदौर थाना क्षेत्र के द्वारा पकड़ कर लाया गया था जो कि नालन्दा जिला के नगरनौसा का रहनेवाला था। वहीं परिजनों के हंगामा को लेकर जेल प्रबंधन काफी सहमा हुआ है।

swatva

छेड़खानी का आरोप लगा छात्र की पिटाई

बाढ़ : नगर थाना क्षेत्र के काजीचक मोहल्ला निवासी 12 वीं क्लास के छात्र विक्रांत कुमार को बाढ़ स्टेशन पर कुछ लोगों ने आपसी विवाद में लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा कर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज हेतु बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में कोचिंग के शिक्षक ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व कुछ लड़के कोचिंग में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का शिकायत करने आया था, जिसके बाद मैंने उसे मारपीट करने से मना भी किया था। बाबजूद इसके नही मानने पर संभवतः वही लोग विक्रांत के साथ मारपीट किये होंगे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here