एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने रेस्त्र से खाना मंगा गरीब मजदूरों को खिलाया
बाढ़ : देश भर में लगे लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब वअसहाय मजदूरों पर पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन न चलने के कारण मजदूर वर्ग के लोग अपने घर पैदल जाने को विवश हैं,यह सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि नीतीश सरकार ने इन मजदूरों की खबर लेते हुये फंड भी जारी किया है। सरकारी स्तर पर मजदूरों को हर सुविधा मिलेगी। बावजूद इसके मजदूर पैदल ही शहर से बिहार के विभिन्न जिलों के अपने गांवों मेंअपने घर पैदल ही जा रहे हैं और इस दौरान बिहार पुलिस भी मसीहा बनकर मजदूर की सेवा में लगी है।
शुक्रवार को दूसरे दिन भी एनटीपीसी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने इंसानियत एवं मानवीय संवेदना का परिचय देते हुये पैदल घर जा रहे दर्जनों मजदूरों को रेस्टोरेंट से खाना मंगाकर खिलाया। वहीं सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार द्वारा चूड़ा,गूड़ और पानी बोतल वितरित किया गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा किये गये इस पहल के मद्देनजरअबअन्य लोग भी आगेआये हैं। बाढ़ में खिचड़ी-चोखा बांटा जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि इंसानियत और मानवता को कायम रखना हम पुलिसकर्मियों के नैतिक दायित्व है। बहुत जगह मजदूर वर्ग के लोगों के लिये खाने-पीने की व्यवस्था किया गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी