लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने कसी कमर
बाढ़ : कोरोना वायरस को लेकर देश में लगे लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिये अनुमंडल प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वहीं अनुमंडल प्रशासन ने तमाम अनुमंडल एवं आसपास के लोगों से बार-बार अपील कर रहे है कि लॉक डाउन का पालन करें क्योंकि इस वक्त देश काफी गंभीर स्थिति से गुजर रही है और ऐसे में आपसे अनुरोध है कि आप जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। क्योंकि, आपके सहयोग के बिना हम कोरोना के खिलाफ जंग नहीं जीत सकते।
बताते चलें कि लोगों को प्रशासन द्वारा लाख समझाये जाने के बावजूद लॉक डाउन का पालन ना होते देख प्रशासन अब लोगों को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुट गई है। बेगैर जरूरी काम के अनावश्यक सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों की जमकर खबर ली जा रही है। वहीं चोरी-छुपे दुकान खोल कर सामान बेचने वालों पर भी प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है।
बाढ़ एसडीओ सुमित कुमारऔर प्रभारी एएसपी मनीष कुमार खुद लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिये सड़कों पर उतर गये हैं और आम लोगों से घरों में रहने की अपील बार-बार कर रहे हैं। वहीं बाढ़,मोकामा एवं अथमलगोला स्टेशन पर पूरी तरह विरानगी छाई हुई है तो वहीं सब्ज़ी बाज़ारों में खरीदारी करते ग्राहकों को पुलिस दूरी बनाने की सलाह देती दिखाई पड़ रही है।बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार और प्रभारी एएसपी मनीष कुमार ने रात भर बिभिन्न जगहों पर माइकिंग कर आनाज की कमी नहीं होने की बात लोगो सें कही।एसडीओ सुमित कुमार ने सभी पीडीएफ दुकानदारों को कड़ी कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी देते हुये पीडीएफ दुकानदारों को उपभोक्ताओं को सरलता से राशन देने और उपभोंकताओं से किसी भी तरह का बदसलूकी नहीं करने का निर्देश दिया है।
एसडीओ श्रीकुमार ने कहा कि कोई भी दुकानदार ग्राहकों से सामानों की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य नही लें और समानों की जमाबंदी नही करें,ऐसा करते कोई दुकानदार पकड़े गये तो उनके विरुध्द सख्त कार्रवाई किया जायेगा।बहीं वीडियो अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ शिवाजी सिंह एवं थानाध्यक्ष संजीत कुमार लॉक डाउन पूर्णतः कार्यरूप देने के लिये 21 मार्च से लगातार घूम-घूम कर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने तथा कोरोना से बचने के सारे नियमों का पालन करने का अपील कर रहे हैं।
अनुमंडल के बाढ़ व बेलछी एवं मोकामा तथा अथमलगोला प्रखंडों के वीडियो,सीओ एवं पंचायतों के मुखिया भी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिये लोगों से लॉक डाउन का पालन करते हुये अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। जबकि अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों सहित सभी पुलिसकर्मी लॉक डाउन नियमों का पालन कराने के लिये अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सख्ती बरत रहे हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी