Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
पटना बिहार अपडेट

27 अगस्त : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

राजेन्द्र पुल सड़क का हिस्सा टूट कर नीचे गिरा यातायात बाधित

बाढ़ : बिहार का सबसे पुरानी राजेंद्र पुल काफी जर्जर हो गयी है और राजेंद्र पुल पर ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन के दबाब के कारण पुल की सड़क धँसकर नीचे रेलवे पटरी पर गिर गई थी। बीते दिनों पाया संख्या-1 के पास सड़क टूटकर गिर गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर कैंप किया और टूटे भाग को घेरकर पुलिस तैनाती कर दी गयी तथा गाड़ियों को वन-वे कर निकाली गयी।

दरअसल में राजेंद्र सेतु पर 32 टन या उससे अधिक 50 टन बाले वाहन को ही पार करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और व्यवस्था का आलम यह रहा कि राजेंद्र सेतु पर 70 टन से 100 टन वाले वाहनों को गुजरते देखा जा रहा है। नतीजतन बीते गुरुवार को पाया संख्या-1 के पास सड़क टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा और एक बड़ी हादसा होते-होते बच गया।इसके बाद रेल और एनएचआई के अधिकारी पहुँचकर मुआयना किया और मरम्मती कार्य मे लग गये।

बता दे कि राजेंद्र पुल पर तीन साल पहले भी मरम्मत का कार्य हुआ था।इसके बाद गुजरने वाली भारी वाहनों की अधिकतम क्षमता 32 टन तय की गई थी। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही का आलम रहा कि नियम की अनदेखी कर ओवरलोडेड ट्रक राजेंद्र सेतु से गुजरते रहे, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं था।

बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार सिंह ने कहा कि टूटे सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है।उन्होंने वाहनों के परिचालन पर किसी प्रकार की रोक से इंकार किया है।आगे कहा कि पूर्व की तरह वाहनों का परिचालन जारी रहेगा।

अलर्ट नहीं हुए तो बंद हो जायेगी परिचालन

राजेन्द्र पुल की सड़क टूटकर गिरने के बाद भी प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ है। टूटे भाग को मरम्मत कर परिचालन कराया जा रहा है। जबकी रेल और एनएचआई के अधिकारी भी दिन भर निरीक्षण करते रहे। इस दौरान तकरीबन दो दर्जन स्थानों पर पुल में दरार नजर आयी जो भारी वाहनों का दबाब झेलने में अब किसी तरह से सक्षम नहीं है।

ब्रिज सेक्शन के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक साव ने कहा कि अगर ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन बंद नहीं हुए तो मजबूरन रेल प्रशासन हाईट गेज लगाकर बड़ी और भारी वाहनों को रोकेगी तथा भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकें।

पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, लाभुको ने लगायी प्रशासन से गुहार

बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के अजगर-बकावां पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी होने के कारण पंचायत के लाभुकों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगायी। लाभुकों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना विचौलिये के हांथों में होने के कारण पंचायत के लाभुकों को  योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि पंडारक प्रखंड के अजगरा-बकांवां पंचायत में वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रधानमंत्री आवास योजना पर बिचौलिये हावी है। इस पंचायत के लाभार्थियों ने बताया की पंडारक प्रखंड के आवास योजना सहायक संजय कुमार के साथ बुल्लू सिंह नामक बिचौलिये और उनके साथी आकर धमकी देते हैं की इस योजना के अंतर्गत जितने लोगों का मकान स्वीकृत हुआ है, बे लोग हमें आधी राशि पहुंचा दो और जो आधी राशि बुल्लू सिंह के यहां नहीं पहुंचायेगा उनका नाम स्वीकृति लिस्ट से काट दिया जायेगा। इस बाबत इस पंचायत के कई लाभार्थियों ने बाढ़ प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना देकर गुहार लगाई है। पंडारक प्रखंड पदाधिकारी पूजा कुमारी से बात करने पर कहा कि इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी