22 अक्टूबर : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ललन सिंह को सौपा ज्ञापन

बाढ़ : राज्य गठनकाल का बना अनुमंडल बाढ़ को जिला बनाये जाने मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है और इस मुददे को लेकर लोग गांव-गांव जाकर बैठकें कर रहे हैं तथा ‘बाढ़’ अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने के लिये लोग चरणबद्ध आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं। ‘बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह, संयोजक रामानन्द झा, महासचिव हरिनारायण प्रधान एवं राजेश कुमार राजू ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सोमबार को एक ज्ञापन दिया है।

सांसद ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं और इसीसे दर्जनों लोगों ने क्षेत्रीय सांसद ललन सिंह से प्राचीन अनुमंडल ‘बाढ़’ शीघ्र जिला बनाने के लिये अविलंब पहल करने की मांग की। ज्ञात हो कि इन दिनों यहां ‘बाढ़’ को जिला बनाये जाने की मांग काफी तूल पकड़ता जा रहा है और ‘बाढ़’ को जिला का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर अनुमंडल के क्रमशः बाढ़, बेलछी, पंडारक, मोकामा, घोसबरी, अथमलगोला, बख्तियारपुर प्रखंडों के पंचायतों में लोगों को जिला संघर्ष समिति के आंदोलन में शामिल होने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार बैठक की जा रही है।

swatva

बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह एवं संयोजक प्रो० रामानंद झा ने पिछले एक पखबाड़े से गांव-गांव में बैठक, नुक्कड़ सभा, सभा को संबोधित कर हुये लोगों से काफी संख्या में इस जन-जागरण अभियान में शामिल होने की अपील की तथा इस जन-जागरण अभियान के अंतर्गत अनुमंडल के कुल सात प्रखंडों के गांवों के लोगों से 16 नवंबर तक संपर्क करने का संकल्प लिया और 17 नवंबर रविवार को एएनएस कॉलेज मैदान में 11:00 बजे से आयोजित विशाल जनसभा में हजारों-हजार की संख्या में पहुंचकर बाढ़ जिला बनाने के लिये सरकार पर दबाव बनाने के लिये बाढ़ अनुमंडल के नागरिकों को एकजुटता दिखाने की अपील कर रहे हैं एवं बाढ़ की जनता को बाढ़ जिला के अलावे कुछ नहीं चाहिये।

बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति अभियान में मनोज कुमार सिन्हा,अधिवक्ता सुभाष रमण,डॉ०सियाराम सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,शंभु स्वर्णकार,कमला  पांडेय,  महासचिव पूर्व मुखिया अलख निरंजन सिंह,सुरेशचन्द्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र सिंह,परमानन्द सिंह, मुकुल सिंह, राजू सिंह, विनय सिंह, केएन सिंह, प्रेमनाथ सिंह, प्रीतम कुमार, शैलेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, शशि भूषण सिंह,सरपंच नवीन सिंह, विरेंद्र सिंह,राकेश कुमार राकेश, कुमार रवि, कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल होकर जिला बनाओ आंदोलन को गति दे रहे हैं। आगामी 17 नवंबर को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में जन सैलाब उमड़ने की संभावना ब्यक्त की जा रही है।  सर्वविदित है कि “बाढ़” को जिला बनाये जाने की संघर्ष स्थानीय लोग बर्ष 1972 निवर्तमान मुख्यमंत्री स्व० केदार पांडेय के कार्यकाल से ही करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला बनाये जाने के नाम पर अपना किमती  वोट देकर लोकसभा और विधान सभा में कई बार अपना जन प्रतिनिधि चुन कर भेजा, पर परिणाम सर्वविदित है। बहीं दूसरी ओर बाढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक राणा बिगहा,करजान,बिहारी विगहा, गवासा शेखपूरा सहित दर्जनों गांवों, बाढ़ नगर परिषद एवं बख्तियारपुर नगर पंचायत के वार्डों में समिति के जिला अध्यक्ष राणा सुधीर कुमार सिंह व जिला संयोजक प्रो रामा नन्द झा के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील किया कि 17 नवम्बर 2019 को एएनएस कॉलेज के मैदान में आयोजित महाकुंभ मेंअधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर जन सैलाब उमड़ पड़े ऐसा प्रयास करें। इस बैठक में महासचिव जितेंद्र सिंह संचालन किया तथा इनके अलावा महासचिव हरि नारायण प्रधान, रबीन्द्र सिंह, मुखिया बीरेंद्र सिंह, पारस सिंह,  नंदू कुमार, घन श्याम सिंह,  ठाकुर विजय सिंह, चंद्र शेखर सिंह,रजनीश शर्मा, सुबोध कुमार सिंह,विद्यानन्द कुमार सिंह एवं कपिल देव सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here