नवादा : नवादा जिले के हिसुआ व रजौली में दो अलग-अलग पथ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बताया जाता है कि हिसुआ-नवादा पथ पर केशोपुर गांव के पास हिसुआ से नवादा टीएस काॅलेज से क्लास कर बस नम्बर बी आर 02 एम 5109 से नवादा वापस लौट रहे छात्र की मौत बस की छत से गिरकर हो गयी। मृतक की पहचान रंजन पंडित के रूप में की गयी है। वह गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के एकतारा गांव के महेन्द्र पंडित का पुत्र था।
चालक व अन्य कर्मचारी वाहन छोङ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
दूसरी घटना रजौली-नवादा पथ पर रजौली थाना क्षेत्र के छपरा गांव के पास हुई। पैदल पथ के किनारे आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है। संवाद भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
दुर्घटना में शिक्षिका समेत चार जख्मी
नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में शिक्षिका समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस क्रम में एक बकरी की मौत भी हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मेघीपुर गांव के पास पथ को जामकर दिया।
बताया जाता है कि तेज रफ्तार बस ने पकरीबरांवा-नवादा पथ पर मेघीपुर गांव के पास एक बृद्ध को कुचल दिया। जबकि उसी स्थान पर धेवधा राजकीय मध्य विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कुमारी बाईक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस क्रम में कुल चार लोग जख्मी हुए हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मेघीपुर गांव के पास पथ को जामकर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा। बाद में थानाध्यक्ष संजय कुमार व सीओ के समझाने—बुझाने के बाद जाम को वापस लिया गया।