Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

पशुपतिनाथ सिन्हा ने गोली लगने के बाद भी 2 डकैतों को मार गिराया था, शहादत दिवस पर 10 पुलिसकर्मी सम्मानित

वैशाली : शहीद अवर निरीक्षक पशुपतिनाथ सिन्हा का उनसठवाँ शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम शुरू करने के ठीक पहले थाना परिसर में स्थापित शहीद दरोगा पशुपतिनाथ की मूर्ति पर एसपी, डीएम सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया तथा सलामी दी। इस अवसर पर वैशाली के जिलाधिकारी मुख्य अतिथि रहे। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि शहीद पशुपति बाबू की शहादत बिहार पुलिस के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हो कर एक मिसाल कायम की और हम सबों के लिये प्रेरणा के बीज बो गए हैं। उन्होंने आने वाली पीढ़ी तथा समाज को नई दिशा देने के लिये आगे आने का आह्वान किया।
ज्ञात हो कि पातेपुर थाने के थाना प्रभारी रहते शहीद पशुपतिनाथ 8 अप्रैल 1959 को डकैतों से हुए एक मुठभेड़ में घायल हो गए थे तथा 9 अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया था। स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के रूप में शहीद पशुपतिनाथ बाबू की शहादत हम पुलिस पदाधिकारियों के लिये अनुकरणीय है। गोली लगने के बाद भी उन्होंने दो डकैतों को मार गिराया था और लहू-लुहान स्थिति में थाने पर पहुँच स्टेशन डायरी लिखी थी। इसके पश्चात वह मुज़फ्फरपुर में इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। वह आज भी अपने कर्म के कारण जीवित हैं। समारोह में पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से वैशाली जिले के 10 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर महुआ एसडीपीओ मुंद्रिका प्रसाद, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ चंद्रशेखर सिंह, उमेश विभु, राजकुमार सिंह, अधिवक्ता महेश पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।

बलिगांव में शहीद दरोगा पशुपतिनाथ सिन्हा की शहादत दिवस पर सम्मानित किए गए 10 पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:
1- प्रशांत कुमार (पुलिस निरीक्षक) डीआरयू वैशाली
2-सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, लालगंज
3-अमरेश कुमार पांडेय, एएसआई, पातेपुर
4-वशिष्ट नारायण सिंह, प्रा0अवर निरीक्षक, प्रशिक्षण केंद्र, वैशाली
5-आलोक कुमार, एएसआई, देसरी
6-प्रेमनाथ महतो, एएसआई, महनार
7-शशिप्रभामणि, एएसआई, महिला थाना, हाजीपुर
8- कुमार रविरंजन, सिपाही, हाजीपुर
9-रमण कुमार, सिपाही, हाजीपुर
10- नूतन कुमारी, सिपाही, पुलिस केंद्र, हाजीपुर

(सुजीत सुमन)