नवादा का छात्र कोरोना वायरस के संक्रमण का हुआ शिकार

0

नवादा : चीन में चिकित्सा की पढ़ाई करने गए जिले के सिरदला प्रखंड अन्तर्गत भट्टबीघा ग्राम निवासी मो. सत्तार के  छोटे पुत्र मो. मसीहउद्दीन (26 वर्ष) वायरस के संक्रमण का संदिग्ध मरीज पाया गया  है। चीन से स्वदेश लौटे छात्र को दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। जिसे दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में जांच और ईलाज के लिए रखा गया है।

शुक्रवार की देर शाम सिरदला पीएचसी में मसीहउद्दीन के बारे में सूचना दी गयी। जिसके बाद पीएचसी प्रभारी डॉ.अर्जुन चौधरी ने भट्टबीघा निवासी मो. सत्तार के घर सूचित किया।

swatva

मो. मसीहउद्दीन का भट्टबीघा गांव में ही पुश्तैनी मकान है और उसके पिता मो. सत्तार अच्छे खासे जमींदार किसानो में जाने जाते हैं। इस बाबत मो. शमशेर ने बताया कि मसीउद्दीन ने दो साल पहले सिरदला आदर्श इंटर विद्यालय से ही इंटर की पढ़ाई पूरी की थी। जिसके बाद मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए वह चीन चला गया था।

इधर, चीन के बुहान शहर से फैली कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद भारत सरकार चीन में रह रहे भारतीयों को वापस देश बुला रही है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार चीन भेजी गयी विमान से मसीउद्दीन भारत वापस लौटा है। फिलहाल उसे 14 दिनों के लिए दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सको की गहन निगरानी में रखा गया है।  मो. शमशेर ने बताया कि उनकी बहन का निकाह 14 फरवरी को है लेकिन मसीउद्दीन उसमें शामिल नहीं हो सकेगा,  जिसका मलाल पूरे परिवार को रहेगा। फिर भी हमलोग दुआ कर रहे है कि मसीह पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here