Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नालंदा बिहार अपडेट

नालंदा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज,सीएस ने की पुष्टि

नालंदा : नालंदा जिला अंतर्गत नगरनौसा गांव निवासी एक स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया है। जब स्वास्थ्य कर्मी की जाँच की गई तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । सिविल सर्जन ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

इस मामले के संबंध में बताया जाता है कि स्वास्थ्य कर्मी पटना के किसी अस्पताल में काम करता है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसके पूरे परिवार वालों की भी जाँच की जाएगी कहीं उससे संक्रमण उसके परिवार के किसी सदस्य को तो नहीं हुआ है।

इस स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव के कुल 9 मामले हो गए है। नालंदा निवासी यह स्वास्थ्य कर्मी पटना के जनकपुरा स्थिति सरनाम अस्पताल का कर्मी है जो क़तर से लौटे कोरोना के मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया है।

क़तर से लौटे मुंगेर निवासी का इलाज सरनाम अस्पताल में चल रहा था। उसी दरम्यान इस युवक ने उसका डायलिसिस किया था बाद में उसे पटना एम्स में रेफर कर दिया गया था जहां उसकी मौत हुई थी। बिहार में कोरोना वायरस से हुई मौत की वह पहली घटना थी।