छपरा : छपरा नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की आज हुई बैठक में नगर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें कई योजनाओं के लिए स्वीकृती की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसमें सबसे खास यह है कि शहर में एकता भवन की तर्ज पर नगर निगम परिसर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया जो कि सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस भवन में कॉन्फ्रेंस आदि की भी व्यवस्था रहेगी जिसकी जानकारी मेयर प्रिया सिंह ने दी।