छपरा : सारण जिले के गढ़खा प्रखंड परिसर में स्वयं सहायता समूह नाबार्ड के तहत आज एक शिविर लगाकर ऋण वितरण का आयोजन किया गया। इसमें ऑनलाइन ई शक्ति परियोजना पोर्टल के माध्यम से विभिन्न बैंकों द्वारा जीविका समूह को ऋण उपलब्ध कराया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय बैंक तथा सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और नाबार्ड के उप महाप्रबंधक भरत कुमार ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर 2660 लोगों को लगभग 50 करोड़ से ज्यादा का ऋण दिया गया। जबकि इस अवसर पर जीविका के जिला अधिकारी विनय कुमार सहित बैंकों के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity