पत्रकारों के साथ दारोगा ने की गाली-गलौज, एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची NUJ कमेटी
मुजफ्फरपुर : पुलिस प्रशासन के द्वारा पत्रकारों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ शनिवार को नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई के सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में मोतीपुर थाना में तैनात दारोगा द्वारा एनयूजे (बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई के सदस्य इरफान रिजवी एवं सहयोगी मोहम्मद हसनैन के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करने पर सभी सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी। आक्रोश मार्च के उपरांत एनयूजे (बिहार) मुजफ्फरपुर के 5 सदस्यीय कमेटी ने लिखित ज्ञापन के माध्यम से मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत को सारी घटना से अवगत कराया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुकेश चौरसिया (अध्यक्ष) संजीव कुमार (प्रदेश कार्यकारिणी), अभिषेक आनंद (सचिव), अमर कुमार ओझा (संयुक्त सचिव), चंद्रप्रकाश, मानितोष कुमार अरविंद अकेला, प्रियंका सौरभ, शिवा सिंह, इरफान रिजवी, मोहम्मद हसनैन, निजाम समीर, उमा शंकर गिरी, सुशील कुमार, मयंक राज, कुमार गौरव, आसिफ रजा, मोहम्मद आरिफ, अभिषेक कुमार, मुकेश ठाकुर, राजकुमार साह, दीपक कुमार, राजन कुमार, नीरज कुमार, मासूम अंसारी, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, महफूज कामिल, उदय प्रताप, सावन कुमार, राजन कुमार, सुशील कुमार, कमल कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार एवं अन्य कई साथी मौजूद थे।