मुजफ्फरपुर : रविवार को पटना से 52 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है। सभी निगेटिव है। हथौड़ी इलाके के एक युवक (पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया) की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है। इस पर चिकित्सकों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट निगेटिव मिली
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.सुनील शाही ने बताया कि हथौड़ी इलाके के एक युवक ने पटना में जिस अस्पताल में इलाज कराया था। वहां पर मुंगेर का एक कोरोना पॉजिटिव का इलाज होने की बात सामने आई थी। इसलिए उस युवक को गांव से लाकर अस्पताल में क्वारंटाइन पर रखा गया था। हालांकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इस तरह से अब तक 69 लोगों के नमूने जांच के लिए पटना भेजे गए हैं। इनमें 52 की रिपोर्ट आ गई है। ये सभी निगेटिव मिली हैं।
स्थिति की समीक्षा की
उधर, सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि रविवार को 15 लोगों का नमूना संग्रह किया गया। इन सभी को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 से 22 मार्च के बीच जो लोग परदेस से यहां आए हैं सबके यहां टीम जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी। शहरी इलाके मे 22 लोगों के घरों पर टीम गई। इधर जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में पूरी टीम के साथ समीक्षा की। उन्होंने हर जगह मेडकिल टीम भेजने का आदेश दिया।
अधीक्षक ने बताया कि कटरा का एक मरीज 11 मार्च को मारपीट में घायल आया था। उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, लेकिन वह बिना डिस्चार्ज किए ही निजी एंबुलेंस से पटना में एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। वहां के एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल सील कर दिया गया था। इस पर वह गांव चला गया था। जिला प्रशासन के सहयोग से उसे फिर अस्पताल में भर्ती कर जांच कराई गई। उसकी रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
570 लोगों की स्क्रीनिंग, टेंपो व एंबुलेंस से जांच को आए
एसकेएमसीएच में 204 और सदर अस्पताल में 370 मरीजों की रविवार को स्क्रीनिंग हुई। इसमें हरियाणा के 17 लोग दो टेंपो से, दिल्ली से आठ लोग दो ऑटो से और कई लोगों को प्रशासन द्वारा एंबुलेंस से आए। इसमें कुछ को दुबई से आना बताया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई। उनको 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
सरकारी चिकित्सक से परामर्श को डायल करें ये नंबर
सदर अस्पताल स्थित जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर
0621-2266055 व 2266056
टोल फ्री नंबर
18003456158 व 104
एंबुलेंस के लिए