08 जनवरी : मुजफ्फरपुर की मुख्य खबरें

0

स्थानीय किसानों से संपर्क, धान अधिप्राप्ति एवं शिकायतों के निराकरण का निर्देश

मुज़फ्फरपुर : जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता के आधार पर जन कल्याणार्थ क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की कार्यशीलता, पूर्णता एवं प्रगति हेतु उसकी स्थलीय जांच आवश्यक है ताकि निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप उसकी संचालन व्यवस्था एवं ससमय पूर्णता सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि इस आलोक में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अपने-अपने आवंटित प्रखंड में क्रियान्वित /संचालित दो-दो पंचायत सरकार भवन, हर घर नल का जल योजना, धान अधिप्राप्ति केंद्र की स्थलीय जांच करेंगे तथा कम से कम पांच-पांच स्थानीय किसानों से संपर्क स्थापित कर धान अधिप्राप्ति से संबंधित सुझाव एवं उनकी शिकायतों को सुनेंगे तथा उसका निराकरण करेंगे निर्देश दिया गया कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पाए गए तथ्यों के आलोक में निरीक्षण प्रतिवेदन जिला अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

swatva

जिलाधिकारी के निर्देश के अलोक में स्कूलों व कोचिंग का किया गया निरिक्षण

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले में अवस्थित निजी स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जा रहा है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र में अवस्थित निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण अपर समाहर्ता -सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार तथा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा किया गया है।

वही अहियापुर थाना क्षेत्र में अवस्थित निजी विद्यालय/ कोचिंग संस्थान का निरीक्षण अपर समाहर्ता विभागीय जांच मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया है। सदर थाना क्षेत्र में निजी विद्यालय /कोचिंग संस्थान का निरीक्षण एसडीओ पश्चिमी, बेला थाना क्षेत्र में अवस्थित निजी विद्यालयों/कोचिंग संस्थान का निरीक्षण अनुमंडल लोक शिकायत निवारण/अधिकारी पूर्वी एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित निजी विद्यालय /कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण पीजीआरओ पूर्वी द्वारा किया गया।

सरकार के निर्देश के आलोक में सरकारी स्कूलों के साथ निजी विद्यालय कोचिंग संस्थानों को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल /निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए संस्थानों को खोलने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं, इस आलोक में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जा रहा है।

अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान

मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़कों के बीचोबीच या फिर किनारे से काफी अंदर सड़क की ओर कई पुराने एवं परित्यक्त टेलीफोन और बिजली के पोल/ खंभे लगे हुए हैं जिसके कारण सड़कों पर प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तथा विधि- व्यवस्था की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है।

ऐसे में विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी-1एवं 2 तथा महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर को निर्देश दिया गया है कि ऐसे सभी विद्युत एवं टेलीफोन के पोल/खंभे को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के अंदर हटाने की कार्रवाई की जाए तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया जाए।

भगवानपुर आर० ओ० डब्लू० के नीचे के दोनों सर्विस लेन को दिनांक 31दिसंबर तक चालू कराने का निर्णय था जो अभी तक चालू नहीं हो पाया है। परियोजना निदेशक,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुजफ्फरपुर को निर्देशित किया गया. नीचे के दोनों सर्विस लेन को चालू कराना सुनिश्चित करेंगे।

मुजफ्फरपुर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को आगे भी जारी रखने की आवश्यकता के दृष्टिगत आयुक्त-नगर निगम ,अपर नगर आयुक्त- नगर निगम मुजफ्फरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी एवं पुलिस उपाधीक्षक-नगर को निर्देशित किया गया है कि पूर्व के भांति शहरी क्षेत्र मेंअतिक्रमण के अभियान को अचूक रूप से जारी रखेंगे ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।

आकांक्षी जिला अंतर्गत जिले में कार्यरत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आकांक्षी जिला से संबंधित विभागवार विस्तृत विवरण नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और जिला योजना पदाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।

सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here