इंटर परीक्षा 6 से, सभी तैयारियां मुकम्मल
इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के सफल, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर आज जिलापरिषद सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गई जिसमें उपस्थित केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों, दंडाधिकारियों, गश्ती दंडाधिकारी, उड़न दस्ता टीम और सुपर जोनल से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। जिलाधकारी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अपने -अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें और स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में महती भूमिका निभाएं। बताया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। नकलचियों और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। मालूम हो कि 6 फरवरी से जिले के 52 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में होगा। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के निमित जिले में सभी 52 केंद्रों पर 66 स्टेटिक दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। 16 गश्ती-सह – जोनल दंडाधिकारी,7 उड़नदस्ता दल और सुपर जोनल की सात टीम अपनी पैनी नजर रखेगी। मोबाइल फोन,ब्लू टूथ,व्हाट एप्स,किताब,नोट बुक,स्लाइड रूल,कैलकुलेटर और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर सख्त पाबंदी होगी। पीआईआर में जिला नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष no 2212377 और 2216275 है।
(अजय कुमार पांडेय)