सब्जी खरीदने के लिए निकला युवक तीन दिनों से लापता, परिजनों ने किया सड़क जाम
मुज़फ़्फ़रपुर : ज़िले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौना गाँव के नवीन कुमार बीते सोमवार से गायब है.परिजनों का कहना है कि वो सब्जी लाने के लिए घर से मोटरसायकिल से निकले थे। आज (बुधवार) तक वो घर नही लौटे है.काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई पता नही चला है। वही परिजन वरीय अधिकारियों समेत कई थानों का चक्कर काट चुके है। अभी तक कही से कोई जानकारी नही मिली है.जिससे आक्रोशित हो कर परिजन व ग्रामीणों ने पताही एयरपोर्ट के पास हाईवे को जाम कर दिया है। जिससे काफी दूर तक गाड़ियों का कतार लग गया.साथ ही सड़क पर टायर जला कर जमकर प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे है।
जाम की सूचना वरीय अधिकारियों को मिली तो मौके पर करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार को भेजा गया.मौके पर पहुँचने के बाद वरीय अधिकारियों से वार्तालाप के उपरांत थानाध्यक्ष ने बताया कि नवीन कुमार को मोतिहारी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने अपने मोबाइल से नवीन के परिजनों को उससे बात करवाई,लेकिन परिजनों का कहना है कि वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नवीन से बात करवाया जाए.साथ ही लिखित रूप में बताया जाए कि नवीन को कब और किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.तभी जाम खत्म होगा। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम किया हुआ है। जिस कारण आवागमन पूरी तरह ठप है ।गाड़ियों की काफी लम्बी कतार लग गई है।पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम समाप्त करवाने की प्रयास कर रही है।
प्रतिदिन 3000 टेस्ट हरहाल में करने का डीएम ने दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : कोविड-19 से सम्बंधित जिले में किये जा रहे एंटीजन टेस्ट को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
बैठक में एंटीजन टेस्टिंग को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग का कार्य करना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन 3000 टेस्ट हर हाल में अचीभ हो, इस बाबत कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। पीएचसी वार कोरोना टेस्ट की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बोचहां ,मुशहरी और साहेबगंज में टेस्टिंग की संख्या औसत से काफी कम है ।
इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। निर्देश दिया गया कि संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी हर-हाल में लक्ष्य के अनुरूप टेस्ट करना सुनिश्चित करें। प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इसका सतत अनुश्रवण किया जाए। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि आरबीएसके, एएनएम, लैब टेक्नीशियन हेल्थ मैनेजर और बीसीएम को इस कार्य में इंवॉल्व किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक पीएचसी में कम से कम प्रतिदिन 200 टेस्ट करना सुनिश्चित करें।
वही एंटीजन टेस्ट में एसकेएमसीएच की पुअर स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया कि एसकेएमसीएच द्वारा एंटीजन टेस्ट के लिए डेडीकेटेड टीम बनाई जाए। साथ ही इसके लिए विशेष तौर पर काउंटर भी बनाया जाए।पीएचसी वार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए नोडल अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया गया कि एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने को लेकर गंभीर प्रयास किया जाए। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पॉजिटिव पाए गए मरीजों का फॉलोअप करने का भी निर्देश दिया गया।
साथ ही उनके क्लोज कांटेक्ट का ट्रेसिंग करते हुए उनके सैंपलिंग के कार्य को और गति देने की बात कही गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों की काउंसलिंग नियमित रूप से करते रहें।कहा कि एक-एक केस का अनिवार्य रूप से फॉलोअप करना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, डीसीएलआर पश्चिमी-एसके अलबेला, सिविल सर्जन ,डीपीआरओ कमल सिंह,एसीएमओ, डॉ अमिताभ, डॉक्टर सीके दास, डीपीएम एवं केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी उपस्थित थे।
सुनील कुमार अकेला