मुंगेर/पटना : मुंगेर में वहां के डीएम के दो बॉडीगार्ड और समाहरणालय का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मुंगेर डीएम को भी कोरोना प्रोटोकॉल से गुजरने को कहा है। हालांकि इस मामले में मुंगेर डीएम और उनके परिवार की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन फिर भी उन्हें आइसोलेशन के नियमों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
जानकारी के अनुसार मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीणा के दो अंगरक्षक सहित कुल तीन कर्मी कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाये गए। इसके बाद उन तीनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
विदित हो कि इसके पहले भी बिहार में एक आइएएस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा
पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चार बॉडीगार्ड जो उनके पैतृक आवास बख्तियारपुर में तैनात थे, उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई थी।