Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

मवेशियों में बांझपन की समस्या दूर करने के लिए टीकाकरण शुरू

हाजीपुर : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वाधान में वैशाली जिला अंतर्गत विदुपुर प्रखण्ड में ब्रूसेलोसिस टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी, वैशाली डॉ सुनील रंजन सिंह ने जिले के तमाम पशुपालको से अपने 4 से 8 माह उम्र के सभी बाछी एवं पाड़ी को ब्रुसलोसिस बीमारी से बचाव के लिए टीका दिलवाने की अपील करते हुए सरकार की इस योजना का लाभ उठाने को कहा है।

वहीं वैशाली जिले के वरीय पशुचिकित्सक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि ब्रूसेलोसिस एक ज़ूनोटिक बीमारी है, जिसके कारण मवेशियों में बांझपन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मौके पर डॉ सुनील कुमार वर्मा, डॉ संजीव कुमार, डॉ नितेश कुमार, डॉ विशाल शर्मा एवम अन्य लोग उपस्थित थे।