लियो क्लब की तरफ से लगाए गए फूलदार पौधे

0

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा परंपरा का निर्वाह करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु लियो क्लब के पीआरओ लियो आलोक जी के जन्मदिवस पर स्थानीय राजेन्द्र कॉलेजियट स्कूल परिसर में दो गमला युक्त फूलदार पौधा लगाया गया। लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि इस मुहिम के तहत लियो क्लब समाज को एक संदेश देना चाहता है कि हम अपने जन्मदिवस के बहाने कम से कम एक से दो पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा—भरा रखने का प्रयास कर सकते हैं। इस मुहिम के तहत अब तक दो वर्षों में क्लब की ओर से लगभग 750 गमला युक्त पौधे लगाये जा चुके हैं। वहीं विधालय के प्राचार्य श्री प्रकाश सिंह एवं शिक्षकों ने लियो क्लब की इस मुहिम को सराहनीय बताते हुए कहा कि हम सभी अपने स्तर से समाज के अन्य वर्गों तक पर्यावरण के इस जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव अली अहमद, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, लियो नारायण जी, लियो अनुरंजन, लियो संदीप, लायन कुंवर जायसवाल एवं विधालय के शिक्षक हेमंत जी, शैलेश कुमार, सुशांत कुमार, लक्ष्मेश्वर शर्मा, सिधार्थ जी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here