कियोस्क मशीन देगा मुकदमें की जानकारी

0

सीवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने केस की जानकारी देने वाली ऑटोमेटिक कियोस्क  मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुकदमा लड़ पक्षकारों को अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है इस मशीन से निशुल्क मुकदमें की अगली तारीख सहित उसकी वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईकोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत इस स्वचालित सिस्टम को बिहार के सभी जिलों के न्यायालयों में लगाया जा रहा है। मुकदमे के पक्षकारों को अब अपने मुकदमे की स्थिति जानने के लिए ज्यादा परेशान होने की बजाय इस यंत्र में अपना मुकदमा नंबर डालकर उसकी वर्तमान स्थिति  सहित अगली तारीख के बारे में तुरन्त जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होने ने पक्षकारों से अपील की कि वे इस सुविधा का भरपूर लाभ उठावे तथा अपने समय और पैसे का दुरुपयोग होने देने से बचें। इस अवसर पर एडीजे 1 बी के शुक्ल, एडीजे 2 मनोज तिवारी,एडीजे 3 राजकुमार अवर न्यायाधीश एस के श्रीवास्तव, डीएलएसए के सचिव एनपी सिंह ,प्रभारी न्यायाधीश अंकुर गुप्ता, नोडल ऑफिसर विजय कुमार मिश्र, विधिज्ञ संघ के सचिव शम्भु दत्त शुक्ल रजनी रंजन त्रिवेदी सहित सभी न्यायाधीश गण, अधिवक्ता अजय त्रिपाठी, कमल किशोर सिंह, शशि रंजन, डॉ विजय कुमार पांडेय, अरविंद कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार दुबे, कोर्ट मैनेजर सोनाली, सर्वर रूम प्रभारी अकील अंसारी, नाजिर जेके शर्मा, सिस्टम ऑफिसर मनीष कुमार, सहायक राधेश्याम एवं नीतीश कुमार तथा टीएसई रितेश कुमार सहित सैकड़ो की तादाद में वादकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

डॉ विजय पाण्डेय

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here