छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय कक्ष में जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा कृषि समन्वयकों के साथ एक बैठक कर जिले में सुखाड़ के कारण किसानों को फसल सहायता योजना अंतर्गत लाभ दिए जाने के पूर्व अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने डीजल अनुदान की तर्ज पर ही सूखाग्रस्त किसानों को अनुदान सहायता देने की बात कही। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि औचक निरीक्षण तथा जिलास्तरीय जांच दल के द्वारा फर्जीवाड़ा पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सत्यापन के बाद जेल भेजा जाएगा। अत: पूरी ईमानदारी के साथ पारदर्शी तरीके से किसानों को उनका वाजिब हक पहुंचाया जाए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity