छपरा : सारण कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने प्रमंडल में चल रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर आज गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पर उन्होंने बल दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपनिदेशक ने बताया कि प्रमंडल के 53 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कुल 4555 छात्राओं का नामांकन किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा विभाग के प्रमंडलीय पदाधिकारी ने बताया कि तीनों जिलों में अब तक एक भी पॉजिटिव डेंगू मरीज नहीं पाया गया है। प्रमंडल के राजस्व न्यायालयों में लंबित विवादों को लेकर प्रमंडल के सभी डीसीएलआर को अलग से बैठक में बुलाने का निर्देश दिया गया जबकि इस बैठक में अनुपस्थित प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने की भी बात कही गई।