बक्सर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कल बक्सर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है, पटना एम्स का सहयोग लेकर संसदीय क्षेत्र के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था आदि पर विचार किया जा रहा है। बक्सर में स्वास्थ्य महाकुंभ लगाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास होगा। उन्होंने केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी ली। आयुष्मान भारत की जानकारी ली। इससे पूर्व सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लायंस क्लब के सहयोग से लगे आर ओ सिस्टम का केंद्रीय मंत्री ने शुभारंभ किया। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया लोगों का हालचाल जाना।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity