Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

जिला स्वास्थ्य समिति ने आयोजित की कार्यशाला

छपरा : जिला स्वास्थ्य समिति छपरा एवं जपाईको संस्था द्वारा इंद्रलोक होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। इसमें बंध्याकरण व परिवार नियोजन के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए आरएलडी श्री गुप्ता ने कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया और जिले में सर्वाधिक बंध्याकरण करने के लिए गरखा की चिकित्सक डॉ मेहा कुमारी, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर नीला सिंह एवं बनियापुर के चिकित्सक डॉ ज्योत्स्ना शरण को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया। वहीं प्रसव के बाद कापर टी संस्थापन में एकमा पीएचसी की एएनएम अंजू कुमारी, जलालपुर पीएचसी की एएनएम निर्मला कुमारी को पुरस्कृत किया गया। बबीता कुमारी को और परिवार कल्याण कार्यक्रम का सर्वाधिक लाभ लेने वाली आशा कार्यकर्ता रजिया खातून और सुमन देवी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, परिवार कल्याण परामर्शी, जपाईको के चिकित्सक डॉ नित्यानंद ठाकुर, प्रोग्राम ऑफिसर लिजील वर्गिस, कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।