छपरा : राज्य के प्रतिष्ठित पंडित हरिराम शास्त्री ने वर्ष 2019 की मकर संक्रांति को लेकर कहा है कि इस वर्ष यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। भविष्य पुराण और निर्णय सिंधु के आधार पर उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को संध्या काल से ही पुण्य काल प्रारंभ हो रहा है जो अगले दिन 40 घड़ी तक यानी 15 जनवरी को संध्या 6ः00 बजे तक रहेगा। अतः इस काल में मकर संक्रांति का पर्व मनाना शास्त्रसम्मत होगा। मकर संक्रांति को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि संक्रांति के दिन स्नान और दान का बड़ा ही महत्व है। इस दिन काले तिल का सेवन करने और दान करने से पितरों को अक्षरधाम की प्राप्ति होती है। और जब पितर प्रसन्न होते हैं तब वे अपनी संतति का कल्याण करते हैं।