Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

इंटर स्तरीय संयुक्त पीटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने दिए आदेश

छपरा : सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में आज इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के आयोजन के लिए प्रशिक्षण व आयोजन को लेकर एक बैठक की गई जिसमें तीनों जिलों के डीएम, कर्मचारी चयन आयोग के सचिव, उप विकास आयुक्त, तीनों जिले के एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कथक केंद्र अधीक्षक आदि उपस्थित रहे। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि 8 दिसंबर 2018 से 10 दिसंबर 2018 तक दो पाली में परीक्षा कराई जाएगी। छपरा जिला मुख्यालय में 12 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:45 तक तथा द्वितीय पाली 2:00 से 4:15 तक होगी। इस परीक्षा में कुल 6350 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अरुण कुमार अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है जबकि संजय कुमार भूमि सुधार अपर समाहर्ता सदर को तथा जय चंद्र श्रीवास्तव शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त तथा निष्पक्ष कराई जाएगी। इसके लिए 32 प्रवेशक, 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, चार गश्ती दल दंडाधिकारी, दो उड़न दस्ता दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सिवान में 20 केंद्र तथा गोपालगंज में 8 केंद्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर सदर एसडीओ को कदाचार पर कड़ी नजर रखने, परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था तथा आसपास के फोटो स्टेट दुकानों को बंद कराने की जिम्मेवारी दी गई है। इस अवसर पर आयोग के सचिव द्वारा बताया गया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था कराई जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू हो जाने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गजट, कॉपी किताब लेकर नहीं जाएंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों को 2 घंटा पूर्व आने की बात कही ताकि परीक्षा केंद्र पर विधिवत जांच हो सके।