Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश बिहार अपडेट

मूर्धन्य पत्रकार थे चंदन मित्रा- चौबे

पटना : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा और फिल्म कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रेस को जारी बयान में चौबे ने कहा कि पायनियर के एडिटर इन चीफ और पूर्व सांसद श्री चंदन मित्रा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वे मूर्धन्य पत्रकार थे। राज्यसभा सांसद के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए।

पत्रकारिता और राजनीति दोनों क्षेत्रों में उन्होंने अपना एक अलग छाप छोड़ा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

साथ ही चौबे ने कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन पर कहा कि यह खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ। कम समय में ही उन्होंने कला जगत में अपनी प्रतिभा से अलग पहचान बनाई थी। शारीरिक फिटनेस के बारे में इतने जागरूक युवा कलाकार का हृदय गति रुक जाने से निधन हो जाना अत्यंत दुखद है।

चौबे ने कहा कि उनसे मेरा परिवारिक संबंध था। खबर सुनते ही परिजनों से फोन पर बातचीत कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें।