20 मार्च : बाढ़ की मुख्य खबरें

0

सकसोहरा हाई स्कूल में आयोजित स्वरोजगार मेला में सैकड़ों युवक-युवतियां हुए शामिल

बाढ़ : अनुमंडल के बेलछी प्रखण्ड सकसोहरा महंथ रामनारायणपुरी उच्च विद्यालय में स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इस स्वरोजगार मेले का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने किया। इसमें कुल 14 कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तथा 1251 युवाओं ने अपना निबंधन कराया। वहीं 185 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया और 225 युवाओं ने प्रशिक्षण के लिये आवेदन भी दिया।

जबकि 110 युवाओं ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण के लिये अबेदन दिया है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार, बेलछी प्रखण्ड के वीडियो, सीओ सहित कई पदाधिकारी एवं अंदौली दरवेशपुरा के मुखिया अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ मुन्नाजी, पप्पू पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं जीविका प्रबंधक राजेश रंजन प्रसाद सिंह, प्रशिक्षण पदाधिकारी स्मिता भारती, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक दीपक झा, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार सिंह, गौतम कुमार, संजय कुमार तथा ऋतु रानी ने रोजगार मेले का संयोजन किया।

swatva

गोलारोड नेत्रदान भवन में लगाया गया मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन तथा लेंस प्रत्यारोपण शिविर

बाढ़ : प्रति बर्ष की तरह इस बर्ष भी नगर परिषद क्षेत्र के गोलारोड के नेत्रदान भवन में मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन तथा लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन नेत्रदान समिति द्वारा किया गया। शिविर का उदघाटन विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू द्वारा किया गया।मौके पर एसडीएम सह नेत्रदान समिति बाढ़ के पदेन अध्यक्ष सुमित कुमार मौजूद रहे।

शिविर का उदघाटन करने के बाद समिति के सदस्यों ने विधायक श्रीज्ञानू को नेत्रदान भवन के जीर्णोद्धार कराने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा।विधायक श्रीज्ञानू ने उस पर अमल करने की सार्वजनिक रूप से घोषणा की। शिविर में काफी संख्या में पहुंचे लभूकों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुये एसडीएम सुमित कुमार ने कहा कि किसी के आंख की ज्योति वापस लौटा देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

जो बरसों से यहां के सदस्यों की सहयोग से होता आ रहा है और यह बाढ़ के लिये गर्व की बात है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस शिविर में लगभग एक सौ लोगों को मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लेंस का प्रत्यारोपण किया गया।यहां जितने लोगों काऑपरेशन किया गया है,उन्हें खाना-पीना के साथ सारी सुविधायें नेत्रदान समिति द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here