Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

19 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

प्रतियोगिता खोज में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुर में कुशवाहा समाज द्वारा सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा 4 से लेकर कक्षा 9 तक के सभी समुदायों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों के बीच मोमेंटो मेडल कॉपी एवं कलम वितरण किया गया।

कुशवाहा समाज बिशुनपुर के अध्यक्ष मुकेश नाथ वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर हर वर्ग के समुदायों के छात्रा छात्राओं के बीच प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजन  किया जाता है जिसका उद्देश सामाजिक एकता को सुदृढ़ कर समाज को प्रगतिशील करना है। इसके साथ ही बताया कि यह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन वर्ग 4 से लेकर वर्ग 9 तक किया गया जिसमें कुल 92 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

सफल प्रतिभागियों के  प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए मोमेंटो दिया गया। चतुर्थ एवं पंचम स्थान पाने वालों को सहानुभूति पुरस्कार के तौर पर कॉपी एवं कलम दिया गया। इस प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा में सभी विषयों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा गया था जिसमें 3 सदस्य के द्वारा निष्पक्ष कॉपी की जांच की गई। मौके पर सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन कर्ता दीपक कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत राउत के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे

अपसड़ में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबा अधेड़

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को महेंद्र चौधरी नामक अधेड़ डूब गए। ग्रामीण तैराकों ने डूबे व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब सूचना देकर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।

महेंद्र का अतापता नहीं चलने से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मां फुलवा देवी, पत्नी सुनीता देवी समेत पांच पुत्र एवं दो पुत्रियां जार बेजार तालाब के पास रो रही थी। तालाब में करीब 12 फीट पानी है। डेढ़ सौ एकड़ में फैला तालाब काफी बड़ा है। ऐसे में ग्रामीणों को डूबे व्यक्ति की तलाश में मुश्किलें आई।

ग्रामीण सह मुखिया राजकुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित टोला निवासी 52 वर्षीय महेंद्र उर्फ मोटू चौधरी टोले में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने गांव स्थित शैरोदह (कोण देवी) तालाब गए थे। ब्रह्म स्थान के पास तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान महेंद्र अचानक गहरे पानी में समा गया। कुछ दिन पहले महेंद्र ताड़ी उतारने के दौरान पेड से गिरकर पैर से आंशिक दिव्यांग हो गए थे।

घटना की खबर के तालाब के दोनों किनारे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनभर ग्रामीण तैराकों व गोताखोरों ने महेंद्र की खोज के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अखिलेश सिंह द्वारा घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। सूचना बाद पुलिस व प्रशासन की टीम अपसढ़ तालाब पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीओ उदय प्रसाद द्वारा घटना की सूचना जिलाधिकारी एवं एनडीआरएफ टीम को दी गई है। एनडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद महेंद्र का शव बरामद होने की संभावना है ।

निर्माण सामग्री समेत 15 लीटर महुआ शराब जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सनोखरा गांव के नदी किनारे अवैध शराब निर्माण कार्य में लगे एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब निर्माण के उपकरण समेत 15 लीटर देसी महुआ निर्मित शराब जप्त किया गया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार बर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सनोखरा नदी किनारे छापेमारी की।

शराब निर्माण में लगे कारोबारी कमलेश चौधरी पुलिस बल को देख भागने लगा, जिसे एसआई अजय कुमार के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया। शराब निर्माण में के उपकरण को जप्त कर जावा महुआ को नष्ट किया गया। महुआ से निर्मित 15 लीटर शराब को जप्त किया गया। थानाध्यक्ष ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

30 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के पुरानी बस स्टैंड मुहल्ले में पुलिस ने छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि रजौली पुरानी बस स्टैंड मुहल्ले में अबैध महुआ शराब बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में पुलिस बल के सहयोग से गीता चौधरी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में गैलन में बिक्री के लिए रखे 30 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

370 बोतल देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, वाहन जब्त

नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केंद्र पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर वाहन से ले जाये जा रहे 370 बोतल देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में वाहन पर सवार तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच केंद्र पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के कोडरमा की ओर से आ रही लग्जरी वाहन नम्बर डब्लु बी 02 टी 7638 की जांच के क्रम में तहखाना बनाकर ले जाये जा रहे लैला कंपनी आ 370 बोतल देशी शराब बरामद होते ही वाहन पर सवार तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान बिहारशरीफ के राजू कुमार, ऋषिकेश कुमार व गोलू कुमार के रूप में की गयी है । शराब की खेप झारखंड राज्य के कोडरमा से बिहारशरीफ ले जायी जा रही थी । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

धान पुंज में लगी आग, हजारों की क्षति

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बजरा में अलग-अलग किसानों के धान की पुंज में आग लगने से हजारों की क्षति हो गई। बता दें कि कुशवाहा टोला, बजरा हाई स्कूल के पास महेंद्र महतो, संजय महतो, पिंटू माहतो एवं गोपाल महतो के पुंज में आग लगने से हजारों की क्षति हो गई । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

इसकी सूचना हिसुआ के पूर्व विधायक प्रतिनिधि बिगन सिंह ने हिसुआ थाने को दी। थाना द्वारा अग्निशमन को बुला आग पर काबू पाया गया। किसानों ने कहा कि अगलगी के बाद हमलोगों का काफी नुकसान हुआ। हमलोगों के पास अब कुछ नहीं बचा है, किसानों ने क्षति पूर्ति की मांग समाहर्ता से की है।

मास्क चेंकिंग में वसूली गयी जुर्माने की राशि

नवादा : राजगीर – बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज थाना परिसर के समीप शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। बीडीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में मास्क चेकिंग हुआ। मौके पर सीओ अमिता सिन्हा,बीएसओ दिनेश कुमार,पुलिस इंसपेक्टर सुजय भारती,थानाध्यक्ष मोहन कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहें। अधिकारियो के देखरेख में मास्क चेकिंग किया गया।

मौके पर अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से वाहन पर सवार चालकों को मास्क चेकिंग किया । वैगर मास्क के चलने वाले कई वाहन चालकों ने अधिकारियों व पुलिस को देखते ही रास्ता बदल कर मंजिल तय किया। अधिकारियों ने कहा कोरोना वायरस को खतरा अभी टला नहींं है,लोगों को सजग व सचेत रहने की जरूरत है।

वाहन चलाते वक्त व घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें। अन्यथा,मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्ति पर जुर्माना किया जायेगा। कहा गया इस अभियान में वैगर मास्क को लगाकर चलने वाले 51 व्यक्ति से 50-50 रूपये की जुर्माने के तौर पर राशि की वसूली किया गया। मास्क चेकिंग में 2550 रूपये की वसूली हुई है। जुर्माने की राशि वसूली के उपरांत उन सभी व्यक्ति को मास्क देकर मास्क पहनन कर चलने व सुरक्षित रहने का नसीहत दिया गया। मौके पर मास्टर टेनर अनिलेश कुमार,शिक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

श्रद्धालुओं ने अचला सप्तमी को किया सूर्योपासना

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को अचला सप्तमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सूर्योपासना किया। इस अवसर पर लोगों ने पवित्र जल में स्नानकर अचला सप्तमी का व्रत किया। सूर्योपासना के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख, समृद्धि वैभव की कामना किया। सौभाग्यवती महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना किया। पौ फटते ही लोग पूजा अर्चना की तैयारी में जूट गये।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने हंडिया गांव स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। इसके अलावा नारदीगंज बाजार,ओडो़ कोशला,रामे आदि गांवों में स्थापित सूर्य मंदिरो में पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। इस अवसर कई लोगों ने निर्जला व्रत किया,वही कोई फलहार कर व्रत को रखा । साथ ही नमक वर्जित भोजन कर भगवान सूर्यदेव की उपासना किया।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने चावल,चुडा,गुड़,समेत विभिन्न प्रकार के श्रृंगार की सामग्री को ब्राहृण को दान देकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर ओडो़ गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में हवन, पूजा के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया। जहां शुद्ध धी का पुड़ी,बुंदिया भगवान भाष्कर को भोग अर्पण कर प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद का रसास्वादन कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। इस मंदिर में यह परम्परा कई दशकों से चलता आ रहा है। ग्रामीण इस परम्परा का निर्वाह श्रद्धा व उत्साह के साथ कर रहे है।

200 मरीजों का किया गया निःशुल्क जाँच,मास्क का किया गया वितरण

नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय बाजार में अवस्थित नेशनल डायग्नोस्टिक व ऑथराइज्ड पैथ केयर कलेक्शन सेंटर के तत्वाधान में शुक्रवार को निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

लैब संचालक मो० दानिश इकबाल एवं एक्सरे टेक्नीशियन खुशनुमा परवीन ने बताया कि प्रतिष्ठान के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क शुगर, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस एवं ब्लड ग्रुप का जांच किया गया। उन्होंने बताया कि इन मरीजों के बीच मास्क का वितरण किया गया। मौके पर डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, डॉ० चंद्रिका प्रसाद, डॉ० सुभाष पासवान, डॉ० दानीलाल पंडित, साहेंदर कुमार,फैयाज आलम आदि मौजूद थे।