17 फरवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

गीता सुख फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा केंद्र का किया गया उद्घाटन

छपरा : गीता सुख फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा केंद्र केन्द संख्या 01 मोहल्ला रेलवे स्टेसन छपरा पूर्वी दलित बस्ती में बच्चों के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया। छपरा रेलवे स्टेसन पूर्वी दलित बस्ती जिसमे 5 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम्स के तहत क्लास एक से दसवीं तक कि शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी साथ ही साथ सभी बच्चों में पठन पाठन सामग्री भी संस्था के द्वारा ही उपलब्ध कराया जायेगा।

इस दौरान अजय कुमार सर, रवि कुमार सर (सोनू सर), साबिर अंसारी सर, अनिल सर, दामोदर चौबे सर, राजा पांडेय सर, अर्जुन सिंह सर, कुंदन कुमार चौधरी सर अपना बहुमूल्य योगदान देगे संस्थान के संथापक आदित्य कुमार , कोषाध्यक्ष रवि कुमार, टिंकू प्रसाद , राजा कुमार ,पप्पू गुप्ता, लड्डू खान, संजय सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

swatva

जिला पुलिस बल के जवानों को दी गई प्राथमिक चिकित्सा संबंधित जानकारी

छपरा : सदर डीएसपी रहमत अली और सार्जेंट मेजर मनोज कुमार तथा सदर अस्पताल डॉक्टर एसएन प्रसाद के नेतृत्व में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संजीव चौधरी, अमन राज और अमन कुमार सिंह ने पुलिस लाइन छपरा के प्रांगण में आयोजित प्री हॉस्पिटल परीक्षण शिविर में जिला पुलिस बल के जवानों को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। ज्ञात हो कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित सड़क सुरक्षा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम जिला पुलिस बल के लिए आयोजित किया गया था शिविर का संचालन परिवहन विभाग के द्वारा किया गया।

जिला पुलिस बल के जवान को कैसे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के पहले हम सहायता दे सकते हैं इसकी विधिवत जानकारी दी गई हम कैसे अपने सीमित साधनों से स्ट्रेचर बनाकर उस घायल व्यक्ति को सहायता दे सकते हैं या किस पोजीशन में हम किसी भी व्यक्ति को दुर्घटना स्थल से अस्पताल ले जाएंगे इसकी पूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी प्रशिक्षणार्थी पुलिस बल के जवानों संतुष्टि व्यक्त की। धन्यबाद ज्ञापन रेड क्रॉस के अमन राज ने किया।

धर्मेंद्र सिंह ने किया दियारा क्षेत्र में मां क्लॉथ स्टोर का उद्घाटन

छपरा : रिविलगंज के सिताब दियारा बाजार में आज मां क्लॉथ स्टोर दुकान का उद्घाटन समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने किया दियारा क्षेत्र के में एक अच्छा दुकान जो महिलाओं बच्चों के लिए शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम में वस्तुओं की आवश्यकता होती है.

जिसके लिए उन्हें छपरा सहरि, पटना जाने की आवश्यकता पड़ती है सिताब दियारा में एक अच्छी वस्त्र का दुकान खुलने से ग्रामीण महिलाओं को बहुत सुविधाएं होगी कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण महिलाएं शादी विवाह में वस्त्र खरीदने में परेशानियां हो रही थी गांव में एक अच्छे दुकान खुलने से यहां ग्रामीणों को बहुत सुलियत मिलेंगे वहां पर उपस्थित मनोज सिंह, भोला सिंह, संजय पांडे, और ग्रामीण वासी थे।

मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृतसंकल्पित

छपरा : सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृतसंकल्पित है। सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमतावर्धन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सदर अस्पताल में 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अमानत ज्योति कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में कार्य करने वाली 6 नर्सो को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सदर अस्पताल के डीएमटी अलका कुमारी, अर्चना कुमारी एवं केयर इंडिय के एनएमएस अर्चना दास के द्वारा प्रशिक्षिण दिया गया।

प्रशिक्षण दे रही केयर इंडिया के अमनात एनएमएस अर्चना दास ने कहा इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मातृत्व और नवजात शिशुओं से संबंधित समस्याओं की जानकारी देना है। महिलाओं के प्रसव के समय जानकारी रहने पर एएनएम बेहतर परामर्श और देखभाल कर सकती है। गंभीर एवं आपातकालीन परिस्थिति में चिकित्सकों को सूचित कर उनकी सलाह के आधार पर प्रसूता स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।

प्रशिक्षण में किया गया नर्सों का स्किल डेवलपमेंट :

सदर अस्पताल के डीएमटी अलका कुमारी ने बताया जीएनएम को प्रशिक्षित करने का एक और मुख्य उद्देश्य यह है कि आने वाले दिनों में सभी तकनीक में दक्ष जीएनएम नर्स किसी भी विभाग में बिना बाधा के काम कर सके। साथ ही, किसी भी विभाग में काम करने के दौरान आसानी से मरीजों में होने वाली परेशानी को पहचान कर उसका सही तरीके से इलाज कर पाएंगी।

इसके लिए ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम से जीएनएम नर्सों का प्रदर्शन के साथ स्किल डेवलपमेंट किया जाता है। सिमुलेशन ट्रेनिंग में उन्हें पीपीई डोनिंग एंड डोफिंग, हैंड वाशिंग, वाइटल मॉनिटर, बीपी- पल्स रेट, टेम्परेचर चेकिंग, ऑक्सीजन लगाना, इंजेक्शन लगाना, कैथेटर लगाना, ऑटो क्लेव लगाना, लेबर रूम व्यवस्थित करना एवं मरीजों में होनी वाली जटिलताओं को पहचानने और उसे दूर करने के बारे में बताया गया है। साथ ही, उन्हें अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन करने की भी जानकारी दी गई है।

सही समय पर प्रसव की जटिलताओं की पहचान जरूरी :

केयर इंडिया के बीएम अमितेश कुमार ने बताया प्रसव के दौरान आने वाली जटिलताओं को पूर्व ही समाप्त किया जा सकता है लेकिन इसके लिए उन जटिलताओं का समय पर पहचान जरूरी है। ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्राप्त जीएनएम नर्स सुरक्षित संस्थागत कराने में अहम भूमिका अदा करेगी।

जीएनएम नर्सों को लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर से सबंधित सभी आवश्यक तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया है। ताकि वह इन स्थानों पर मरीजों में होने वाली जटिलताएं पहचान कर, उसका सही समय पर समुचित इलाज कर सके। इस प्रशिक्षण के बाद मातृ-शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के साथ-साथ मातृ-शिशु मृत्यु दर को भी कम करने में मदद मिलेगी।

श्री कृष्णा मेगा मार्ट का उद्घाटन, एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेगी सारी सुविधाएँ

छपरा : बाजार समिति गेट के ठीक सामने सभी ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से श्री कृष्णा मेगा मार्ट का उद्घाटन वसंत पंचमी के अवसर पर हुआ जिसमें ग्राहकों को किराना से संबंधित सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है। मेगा मार्ट के प्रबंधक अभिजीत कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स एक ही बैनर तले कहीं भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

जिसको देखते हुए इस पर कार्य करने का प्लानिंग किया और आम जनता की मांग पर उनके द्वारा प्रयुक्त बेहतर से बेहतर और गुणवत्ता युक्त कंपनियों के सामान को उपलब्ध कराने का उचित मूल्य पर प्रयास किया जा रहा है इतना ही नहीं फ्री होम डिलीवरी सेवा भी कुछ शर्तों के साथ देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हम अपने सुविधा में और ना ही गुणवत्ता से कोई समझौता करेंगे और ना ही किसी अन्य तकनीकी समस्या से । इसलिए ग्राहकों को पूर्ण विश्वास और भरोसा के साथ हमसे जुड़ना होगा और एक बार सेवा का मौका देना होगा। हम ग्राहकों के विश्वास और वस्तुओं की गुणवत्ता पर खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह की कोई दुकान नहीं थी इसलिए यह मेगा मार्ट इस क्षेत्र के लोगों की समस्या के निदान में सहायक साबित होगा।

प्रकाश कुमार सिंह ने किया अपने जन्मदिन के अवसर पर किया रक्तदान

छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रकाश कुमार सिंह जगदम कॉलेज के कार्यकर्ता अपने 23वीं जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सदर अस्पताल में रक्तदान दिया है रक्तदान करे प्रकाश कुमार सिंह ने कहा की समाज मे जब भी जरूरत पड़े तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लेकर करता हमेशा सामाजिक एवं राष्ट्रहित के लिए खड़े होते हैं इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार विभाग प्रमुख बंशीधर कुमार नगर कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह दीपक कुमार उपस्थित रहे.

गरखा के तत्वधान में सामाजिक सांस्कृतिक नाटक का किया गया मंचन

छपरा : गरखा नवयुवक नाट्यकला पूजा समिति नारायणपुर, गरखा के तत्वधान में सामाजिक सांस्कृतिक नाटक का मंचन किया गया। इससे पहले नाट्य मंच का उद्घाटन मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय व गरखा विधायक सुरेंद्र राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि ऐसे सामाजिक संस्कृतिक नाट्य मंचन द्वारा सामाजिक कुरीतियों, बुराइयों को दूर कर सामाजिक एकजुटता संभव है।

उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु मानव को यह सन्देश देती है कि दुःख के बाद एक दिन सुख का आगमन भी होता है. जिस तरह परिवर्तनशीलता प्रकृति का नियम है, उसी प्रकार जीवन में भी परिवर्तनशीलता का नियम लागू होता है। जिस प्रकार शिशिर ऋतु के बाद वसंत की मादकता का अपना एक अलग ही आनंद होता है। उसी प्रकार जीवन में भी दुःखों के बाद सुख का आनंद दोगुना हो जाता है। इसलिए जीवन में आए दु:खों से घबराए नहीं बल्कि उसका डटकर सामना करें।

वहीं स्थानीय विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि छात्र-युवाओं को मां सरस्वती की पूजा करने के साथ शिक्षा की महत्त्व को भी समझना होगा. शिक्षा से ही देश व समाज का निर्माण संभव है. शिक्षा ही गांव एवं समाज को तरक्की के राह पर लाने में सहायक सिद्ध होगा. जहां शिक्षा नहीं है वहां विकास संभव नहीं है. शिक्षा मानव समाज की आधारशिला है. वह समाज का निर्माण करती है, उसमें परिवर्तन करती है, और उसका विकास करती है. इसलिए समाज व देश के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।

इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता राहुल कुमार यादव, मंच संचालक सह डायरेक्टर रामदत राय,सुरेंद्र राय, कुणाल यादव, नीरज कुमार यादव, राहुल कुमार राय, अजीत कुमार, देव कुमार राय, जनार्दन राय, बिजली राय, अरुण कुमार, अरविंद सिंह, अशोक सिंह, सरोज कुमार, गोपाल राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here