15 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

कोविड-19 टीकाकरण का कराया गया पूर्वाभ्यास

नवादा : कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास चिकित्सा कर्मी व स्वास्थ्यकर्मी को शुक्रवार को कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में हुआ। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. बीरेन्द्र कुमार,जिला लेंखा प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार आर्य, जिला आशा समन्वयक राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० अखिलेश प्रसाद समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी में मॉकड्रील हुआ। इस मौके पर 25 लोगों पर मानवीय पूर्वाभ्यास टीकाकरण हुआ।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 प्रसाद ने कहा-16 जनवरी 2021 से कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होगा। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आम चुनाव के माफिक कुल पांच प्रकार का वर्गीकरण किया गया है। जिसमें पी- 1 में सरुक्षाकर्मी,पी-2 में सत्यापनकर्ता,पी-3 में टीकाकरण देने वाले कर्मी,पी-4 में सहयोगी उत्प्रेरक,पी-5 अवलोकन कक्ष कर्मी को रखा गया है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में पूर्व से पंजीकृत लाभार्थी को मानवीय परीक्षण (पूर्वाभ्यास) कराया गया।

swatva

स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में प्रथम चरण में 97 लाभुकों को पंजीकृत किया गया है। जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी को शामिल किया गया है। कहा गया कि दिशा निर्देश के अनुसार प्रथम चरण में 50 र्वष से अधिक आयुवाले को टीकाकरण में शामिल नहीं किया गया है। मौके पर डा० विजय कृण परमेश्वरम, डा० इन्द्रदेव प्रसाद, कम्पाउण्डर अरविन्द कुमार, लेखा पाल जयप्रकाश मुन्ना, डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी, लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार, लिपिक ज्वाला राम समेत अन्य चिकित्सक व स्वासथ्यकर्मी मौजूद थे।

पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा योजना पारित

नवादा : बीआरसी भवन नारदीगंज में शुक्रवार को पंचायत समिति बैठक आयोजित हुआ। अध्ध्यक्षत प्रखंड प्रमुख ने किया। बीडीओ राजीव रंजन की देखरेख में बैठक हुई। आयोजित बैठक में मनरेगा के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में विकास के लिए योजना पारित हुआ।

बैठक के दौरान मनरेगा के तहत 1898 योजना सर्व सम्मति से पारित किया गया। जिसमें सार्वजनिक योजना 1385 व नीजि योजना 513 का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में प्रस्ताव पारित योजना में 5 करोड़ 52 लाख 92309 रूपये खर्च करने के लिए योजना पारित हुआ है। मौके पर बीपीआरओ उमेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश कुमार, बीएओ अमरनाथ मिश्र, मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति अजय कुमार उर्फ छोटेलाल यादव, विधायक प्रतिनिधि सह राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू मालाकार समेत अन्य उपस्थित थे।

बेख़ौफ़ चोरों का तांडव, सर्राफा व वर्तन दुकान में की सात लाख की चोरी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केन्दुआ में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी से पर्दा उठा भी नहीं कि धमौल थाना क्षेत्र में दो सर्राफा व्यवसायी के यहाँ करीब सात लाख की चोरी की घटना सामने आई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि सौखी यादव और धर्मेंद्र कुमार ठठेरा का बर्तन व आभूषण का दुकान था। जिसमें रात में चोरी हो गई। बताया जा रहा है की वहां का कैमरा बंद था, जिससे चोरों का पता नहीं लग सका।

अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने कहा है कि लगातार जिले में घटना हो रही है। पुलिस की गश्ती पर भी उन्होंने सवाल उठाया है। अगर पुलिस सहित से ड्यूटी करें तो इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जाता है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

मत्स्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन कर किया लोगों को जागरूक

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड परिसर में मत्स्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन कर मछली पालन से सम्बन्धित जानकारी दी गई। साथ ही के सी सी .के लिए लोगो से आवेदन लिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने बताया कि अकबरपुर प्रखण्ड परिसर में एक दिवसीय मत्स्य पालन से संबंधित कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे मछली पालन के सम्बंध में किसानों को जानकारी दी गई । किसान चाहें तो स्वंय निजी जमीन पर तालाब बना कर मछली उत्पादन कर सकते हैं।

भारत सरकार के योजनाओ में मत्स्य विभाग में कुल 29 योजनाएं कार्यान्वित है जिसमे तलाव निर्माण ,वाहन विपन्न जैसी योजनाये संचालित है। कई योजनाओं में सामान्य वर्ग के किसान को 50% औऱ अनु.जाती अनु .जनजाती व महिला के लिए सभी इकाई में 60% अनुदान दिया जाता है। मूलतः मत्स्य क्रेडिट कार्ड में जिसके पास निजी व सरकारी तलाव उपलब्ध है उनको क्रेडिट कार्ड दिया जायगा। आवेदक को एल पी सी ,रसीद,आधार कार्ड, पासबुक ,फ़ोटो देना होगा। कैम्प में मत्स्य विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ,किसान मुकेश कुमार ,वीरेंद्र पासवान ,मो एनुल अली व मत्स्य पालक कई किसान मौजूद थे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here