Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

07 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

नगर परिषद के विस्तारीकरण की अधिसूचना जारी

नवादा : नगर परिषद के विस्तारीकरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार कैबिनेट से मिली स्वीकृति के बाद नगर विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत नगर से सटे नवादा व अकबरपुर प्रखंड के 18 राजस्व गांवों को इसमें शामिल किया गया है।

नगर परिषद में ये गांव हुआ शामिल :-

नवादा सदर प्रखंड का गोनावां, बुधौल, भदौनी, गोंदापुर, अकौना नेजामत, अकौना मिन्हाई, केंदुआ, देदौर, अनंनतपुरा, सिंहेश्वरपुर, नदौरा, साहेबचक और अकबरपुर प्रखंड का फरहा, मस्तानंगज, बेला, महानंदपुर, करनपुर (शांतिनगर), जलालपुर राजस्व गांव शामिल है। सभी नवादा नगर के आसपास का गांव है।

करीब दोगुनी बढ़ी आबादी – 2011 की जनगणना के अनुसार नवादा नगर परिषद क्षेत्र की कुल जनसंख्या 98269 है। विस्तारीकरण में शामिल गांवों की कुल आबादी 88 हजार है। इस प्रकार करीब 1 लाख 86 हजार नगर परिषद की आबादी हो जाएगी। 2021 में जनगणना होने पर आबादी में बढ़ोत्तरी संभावित है।

एक माह तक संशोधन की गुंजाइश – 26 दिसंबर 20 की तिथि में जारी अधिसूचना में किसी प्रकार के संशोधन की गुंजाइश अगले एक माह तक बनी रहेगी। प्रमंडलीय आयुक्त अथवा जिलाधिकारी के माध्यम से प्राप्त आपत्तियों अथवा संशोधन पर विचार किया जाएगा।

होना है एक और विस्तारीकरण –

नगर परिषद के विस्तारीकरण के तहत 18 राजस्व गांवों को इसमें शामिल करने की अधिसूचना जारी होने के बाद एक और विस्तारीकरण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इसके तहत नवादा नगर परिषद को नगर निगम बनाने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा की गई है। पूरब में इसकी सीमा को कादिरगंज तक ले जाया गया है। उत्तर में अकौना नहर (मुफस्सिल थाना) तक सीमा का विस्तार किया गया है। इसपर सरकार की स्वीकृति मिली तो नवादा नगर की आबादी बढ़कर 2 लाख के पार कर जाएगी। तब नगर परिषद नगर निगम बन जाएगा।

02.68 करोड़ की लागत से बनेगा नप का नया भवन

नवादा : इस वर्ष नगर परिषद का अपना नया भवन होगा। 02 करोड़ 68 लाख 43 हजार 900 रुपये की लागत से नगर सरकार भवन का निर्माण होगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा टेंडर कराया गया है। चालू माह में टेंडर की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिए जाने की उम्मीद है। टेंडर फाइनल होने के बाद चयनित संवेदक को कार्यादेश दिया जाएगा। तब निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नए भवन का निर्माण पुराने भवन के स्थान पर ही होगा। वर्तमान के जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा।

बता दें कि नगर परिषद के नए भवन का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से अटका पड़ा था। नगर विकास विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए राशि का आवंटन पिछले पांच-छह वर्ष पूर्व कर दिया गया था। लेकिन भूमि के अभाव में काम नहीं हो पा रहा था। नगर विकास विभाग द्वारा जो मॉडल भवन व नक्शा तैयार किया गया था, उसके लिए करीब 6 हजार वर्ग फीट भूमि की जरूरत थी। तीन मंजिला भवन का निर्माण होना था। लेकिन नवादा नगर परिषद को नगर क्षेत्र में भूमि नहीं मिल पा रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद भूमि की उपलब्धता हो सकी।

जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद के वर्तमान भवन से सटे पूरब दिशा में स्थित पुरानी कोर्ट के एक जर्जर भवन व भूमि नगर परिषद को सौंपा गया। तब जाकर टेंडर कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। माह अगस्त-सितंबर 19 में निविदा निकाली गई थी। अब भी निविदा प्रक्रियाधीन है। वैसे इस माह उसपर अंतिम निर्णय हो जाना है। प्रस्तावित नगर सरकार भवन का मॉडल तीन मंजिला है। सभा भवन से लेकर सभी अधिकारियों के लिए अलग-अलग चैंबर होगा। भवन का नक्शा व प्राक्कलन नगर विकास विभाग द्वारा ही तैयार कराया गया है। नगर परिषद के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने उम्मीद जताई है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में कार्य आरंभ किया जा सकेगा।

गया -रजौली मुख्य मार्ग परनाडावर तीखी मोड़ पर स्कार्पियो कि लूट

नवाद : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के परनाडावर तीखी मोड़ पर स्कार्पियो वाहन लूट की घटना को अंजाम दिया गया। चालक क्षेत्र के धोपत्थल गांव निवासी पप्पू यादव की बेरहमी पूर्वक पिटाई के बाद किसी तरह जान बचाकर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती हुआ। सूचना पर सिरदला पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर वाहन लुटेरों की तलाश में जुट गई है। घटना स्टेट हाईवे 70 परनाडावर तीखी मोड़ के समीप सशस्त्र अपराधियों ने करीब दस बजे रात को अंजाम तब दिया जब वे रजौली कि ओर से अपना घर जा रहा था।

इस मोड़ पर पिछले कई वर्षो से वाहन व यात्री के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम सशस्त्र अपराधी देते रहे हैं। इस स्थान पर महज पांच दिन बाद यानी ग्यारह तारीख को नव निर्मित थाना भवन का उद्घाटन होना है। थाना उद्घाटन से पूर्व अपराधियों ने एक बार फिर घटना को अंजाम देकर चलता बना। अज्ञात लुटेरा स्कार्पियो लेकर गया की ओर फरार हो गया। जबतक पुलिस को सूचना मिल पाती चालक को मारपीट कर सड़क के किनारे फेंक दिया।

राहगीरों ने खून से लथपथ देख सूचना देने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना आपसी रंजिश में होने कि संभावना है। वैसे जिस स्थान पर घटना हुई है वहां पर दर्जनों बार लूट पाट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। स्कार्पियो रजौली बाजार का है जिसे सिरदला धोपत्थल निवासी पप्पू यादव चलाते हैं। वे अपना घर उसी स्कार्पियो से जा रहा था।

75 रोगियो का हुआ नेत्र जांच

नवादा : स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से गुरूवार को नारदीगंज प्रखंड के महादलित गांव में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद के देखरेख नेत्र रोगियो का नेत्र जांच किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महादलित टोला पड़रिया टोला में किया गया। अगामी 14 जनवरी को सुन्दरवन गांव में नेत्र जांच शिविर आयोजित होगा।

मौके पर नेत्र चिकित्सक डा0 अजय कुमार,सहायक नेत्र चिकित्सक डा0 अशोक कुमार,सहायक नेत्र चिकित्सक सुरेन्द्र चौधरी ने उपस्थित नेत्र रोगियों को नेत्र जाचं किया। मौके पर पड़रिया गांव के 75 नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने 26 जनवरी को सभी नेत्र रोगियों को विभाग के माध्यम से चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा।
मौके पर लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार,स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी,परिचारी सुनील कुमार गुप्ता,लिपिक ज्वाला राम के अलावा नेत्र रोगी नगीना देवी,कारू मांझी,कृणा मांझी,समुंद्री देवी,तुलेश्वरी देवी समेत अन्य नेत्र रोगी उपस्थित थे।

ओवरलोड बालू रहने पर ट्रैक्टर पलटा

नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस प्रशासन के देखरेख में अबैध बालू का कारोबार तेजी फलफुल रहा है। जिस कारण नारदीगंज में राजगीर बोधगया सड़क मार्ग के अलावा नारदीगंज कॉलेज समेत अन्य संर्कीण सड़क मार्ग मेंं ओभरलोड बालू से लदे टै्रक्टर प्रतिदिन दौड़ रहें है। धंधेबाजों के माध्यम से सारे नियम कानून को ताक पर रखकर नदी से बालू को टै्र्रक्टर पर ओभरलोड कर ढोया जा रहा है। पुलिस प्रशासन सब जानकर अंजान बनी हुई है।

इसी कड़ी में बुधवार की देर शाम में नदी से बालू को लेकर आ रहे टै्रक्टर (बीआर21जीबी 0655) नारदीगंज बाजार स्थित मजिस्द पलट गया,वाहन पलटते ही मजदूर किसी तरह जान बचाकर भाग खड़े हुए। वही चालक फरार होने में सफल रहा। सनद रहे ओभरलोड टै्रक्टर पर बालू लदा रहने के कारण वाहन की चपेट में आने से प्रखंड कार्यालय के समीप हाल के दिनों में हंडिया निवासी एक युवक की जान चली गयी थी।

नाई संघ की बैठक में कई बिन्दु पर हुई चर्चा

नवादा : अखिल भारतीय नाई संघ नारदीगंज प्रखंड इकाई की बैठक गुरूवार को नारदीगंज स्थित नीजि भवन में आयोजित हुई। अध्यक्षता संध के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने किया। इस दौरान संगठन की मजबूती के साथ को को बढाने के लिए जोर दिया गया।

बैठक में अगामी 24 जनवरी 2021 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाने के लिए चर्चा किया गया,साथ ही साथ उनके जयंती की तैयारी को ले रूपरेखा तय किया गया है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामाशीष शर्मा, सचिव डा0 किशोरी शर्मा,देवेन्द्र शर्मा,मनोज शर्मा,उमेश शर्मा,रंजीत शर्मा,विजय शर्मा,भोला शर्मा,रंजीत शर्मा,उतम शर्मा समेत अन्य लोगों ने अपने अपने विचार दिया।

लूटी गयी स्कार्पियो की तलाश तीन गिरफ्तार

नवादा : नक्सल प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला- गया पथ पर परनाडाबर मोङ के पास हथियार के नोंक पर चार हथियारबंद लुटेरे एक स्कार्पियो की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर की बेहरमी से पिटाई कर गाङी से बाहर फेंक दिया। फिर शुरू हुई लूटे गए स्कॉर्पियो की तलाश, जिसमें एक नहीं, बल्कि जिले के चार थानों की पुलिस रात भर जुटी रही।

पुलिस को गाड़ी के बारे में जानकारी मिली तो उसे बरामद करने के लिए गांव पहुंची। लेकिन कहानी यहीं पर खत्म नहीं हुई। लुटेरों ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिसमें डीआईओ, रजौली थाना प्रभारी सहित चार लोग घायल हो गए।

दरअसल, लूट की घटना को चार लुटेरों ने अंजाम दिया था। जिसमें  जिले के डीआईओ को जानकारी मिली कि घटना में शामिल एक आरोपी राजगीर में है, जिसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी रजौली थाना और तीसरे की गिरफ्तारी नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव से हुई। वहीं चौथा आरोपी फरार बताया गया आ।

नरहट में पुलिस की हो गई पिटाई:-

बताया गया कि पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर सिरदला थाना,  हिसुआ थाना और रजौली थाने की पुलिस डीआईओ के साथ  नरहट थाना के खनवां गांव में एक लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए पहुंची । इस दौरान पुलिस युवक को गिरफ्तार करती, ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिस पर ही हमला कर दिया। जिसमें रजौली के थाना प्रभारी दरबारी चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर, डीआईओ टीम के रंजीत कुमार व एक अन्य लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि दो स्कॉर्पियो के साथ तीन को पुलिस ने बरामद किया है। 10 दिन पूर्व भी धमौल से एक स्कॉर्पियो की लूट हुई थी, उसे भी पुलिस बरामद कर ली है। इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा। फिलहाल सारे मामले की जांच आरंभ की है।

खेतों तक जल पहुंचाने को ले सर्वेक्षण दल ने कि बैठक

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड कार्यालय मे स्थित सभागार भवन में हर खेत में पानी पहुंचने को लेकर प्रखंड स्तरीय सर्वेक्षण दल का एक बैठक किया गया। मौके पर उपस्थित लघु विभाग के कनीय अभियंता संजिव कुमार मांझी ने बताया कि प्रखंड का एक भी खेत अस‍िंंच‍ित नहीं रहेगा। सभी खेतों तक पानी पहुंचेगा।

हर खेत पानी योजना का यह कार्य विद्युत विभाग की तरफ से कराई जाएगी। हर खेत तक बिजली की व्यवस्था होगी। जिससे किसान मोटर व पंप के माध्यम से अपने खेतों का पटवट कर सकेंगे। कहां-कहां बिजली के पोल की आवश्यकता है। कहां वायर लगाया जाना है। इसके सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। किसानों को उनके खेतों तक बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी। जिससे कृषक समय से अपने खेतों की सिचाई का लाभ उठा सकेंगे। इससे किसानों की नहर के पानी व बारिश पर निर्भरता समाप्त होगी। खेतों के पटवन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फसलों को जब पानी की आवश्यकता महसूस होगी। किसान सिचाई कर सकेंगे।

बता दें कि इस कार्य को मुख्यमंत्री के सात निश्चय पार्ट टू में स्थान दिया गया है। जिसको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना जल संसाधन विभाग के 100 दिन के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। मौके पर कनीय अभियंता सुभाष कुमार सक्सेना, कृषि विभाग नोडल पदाधिकारी नित्यानंद शास्त्री, कृषि समन्वयक विकाश कुमार भारती, मुकेश कुमार,विमलेश पासवान किसान सलाहकार संजीव कुमार, रितेश कुमार, रेखा कुमारी, लक्ष्मी कांत प्रसाद,, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, बी टी एम् राजेश रंजन, ए टी एम पंकज कुमार सभी पंचायत के सर्वेक्षण कर्ता एवं जनप्रतिनिधि के साथ जागरूक किसान मौके पर मौजूद थे।

सचिव व विकास मित्र के साथ विडिओ ने की बैठक दिया कई निर्देश

नवादा : गुरुवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने सभी पंचायत सचिव व विकास मित्र के साथ आवश्यक बैठक किया।

बैठक में बताया कि प्रखंड के पन्द्रह पंचायत क्षेत्र से कुल वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवम् विधवा पेंशन के 14151 लाभुक हैं। जिसमें 341 पेंशन लाभुक ऐसे हैं जिन्हें ऑन लाइन खाता से राशि किसी कारण नहीं मिल रही है। जो प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

परेशान पेंशन लाभुकों का सभी प्रकार का आवश्यक कागजात लाभुक के घर पर जाकर लेने व उन्हें पेंशन का लाभ दिलाने का जिम्मा पंचायत सचिव व विकास मित्र को दिया गया है। ताकि पेंशन लाभुक को परेशान होकर कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े।