Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

हथियार समेत दो कुख्यात गिरफ्तार

वैशाली : बिदुपुर पुलिस ने दो अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो ज़िंदा गोली तथा चोरी की एक बाइक बरामद की है। बताया जाता है कि दोनों लूटेरे हैं जिनमें एक का नाम नवनीत कुमार है, जो देसरी थाने के खोकसा कल्याण गाँव के लाल बाबू पासवान का बेटा है और दूसरा दीपू कुमार है, जो उसी गाँव के राज कुमार पासवान का बेटा है।
इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इन दोनों लुटेरों को मोबाइल सर्विलांस के द्वारा ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है। चकसिकंदर बाज़ार में वाहन चेकिंग के दौरान इन दोनों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस को इन दोनों लूटेरों ने बताया कि ये केवल फाइनेंस कर्मियों को ही निशाना बनाते थे और इतनी घटनाएं कीं हैं कि गिनती भी याद नहीं।
पुलिस के अनुसार बिदुपुर थाने में लगभग आधा दर्जन फाइनेंस कर्मी के साथ हुए लूटकांड में इन दोनों की संलिप्तता रही है। इसके अलावा राजापाकर थाना क्षेत्र में तीन लूटकांड, सराय थाने में दो, सदर थाने में एक, जंदाहा थाने के एक और महुआ थाना क्षेत्र में एक लूट कांड समेत कई अन्य थानों में भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। थाना प्रभारी  ने बताया कि बिदुपुर के चकसिकंदर कल्याणपुर में फाइनेंस कर्मी कौशल कुमार से 76 हजार की लूट के अलावा पानापुर, मथुरा, खपुरा, खजवत्ता, बिदुपुर स्टेशन मार्ग आदि कई जगहों पर फाइनेंस कर्मियों के साथ हुई लूट में दोनो शामिल रहे हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी से राहत महसूस कर रही है। छापेमारी में बिदुपुर थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह, सराय थाना प्रभारी धर्मजीत महतो, राजापाकर थाना प्रभारी संजीव कुमार शामिल थे।
(सुजीत सुमन)