फरवरी में मनेगा तीन दिवसीय सारण महोत्सव

0

छपरा : सारण जिले के बुद्धिजीवियों, राजनीतिज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में एक बैठक का आयोजन कर आगामी फरवरी माह में तीन दिवसीय सारण महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता गायक कृष्ण मेनन ने किया। इस मौके पर चंद्र प्रकाश राज ने कहा कि सारण की ऐतिहासिक और पौराणिक गाथाओं को संरक्षित रखने के लिए आगामी फरवरी माह में सारण्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पूर्व पत्रकार युगल किशोर राही व आप के जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुंडा ने कहा कि महोत्सव मे मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य और संस्कृति पर फोकस रहेगा। वहीं इस अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी नए एवं पुराने लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा। इस दौरान सारण महोत्सव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता राहुल मेहता ने इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन की आवश्यकता बताई। बैठक में मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश राज, देवेंद्र कुमार सिंह, शंकर शरण, अजय अजनबी, प्रमोद सिंह, राहुल मेहता, जुगल किशोर राय, विमल, इंदु भूषण पांडे, नागेश्वर नाथ तिवारी, प्रशांत सिंह, मोहित, लालू प्रसाद, प्रोफेसर केबी सिंह, रंजन यादव, विष्णु कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here