दशहरा को लेकर डीएम—एसपी ने किया फ्लैग मार्च

0

छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दुर्गापूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। उन्होंने कहा कि बीडीओ और थाना अध्यक्षों को प्रतिमा स्थापना और प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक छपरा में खुद भी फ्लैग मार्च किया।

बइक सवार और पीछे बैठने वाले हेलमेट पहनें वर्ना जुर्माना

सारण समाहरणालय कक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए विकास उपायुक्त रोशन कुशवाहा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए। मोटरसाइकिल चालक के साथ—साथ पीछे बैठने वाले भी हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि हेलमेट नहीं लगाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और साथ ही इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू कराया जाए। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक थाना से होने वाली सड़क दुर्घटना की सूची परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here