दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की लगातार मदद कर रहा गंगा समग्र अभियान

0

छपरा : कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण फंसे हुए सारण जिले के बनियापुर और तंरैया विधानसभा क्षेत्र के एवं आस-पास के लोगो की मदद में गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव लगातार एक महीनों से जुटे हुए है। बिभिन्न माध्यमो से प्राप्त सूचना के आधार पर उन्होंने पंजाब के फगवाड़ा, कपूरथला में मशरक के हंसाफ़िर के रविंद्र पांडेय की पत्नी अनु देवी, रामदयाल दास की पत्नी इंद्रावती देवी, रामरित दास को, हिमाचल प्रदेश के सोलन में सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के जगतपुर बंगरा अखिलेश कुमार, अनिल कुमार, सोमा लाल साह को, ओड़िशा के आँगुल में परसा प्रखंड के बरियारपुर के धनंजय राम को, पंजाब के होशियारपुर में मशरक प्रखंड के हनुमानगंज के रामचंद्र प्रसाद को, नालंदा राजगीर में पानापुर प्रखंड के दुबौली के विनय कुशवाहा को, गुजरात के वडोदरा में मशरक प्रखंड के सिकटी गोला के दीपनारायण महतो, विनय कुमार, जनकदेव प्रसाद, अमरनाथ महतो, शंकर महतो को कच्चा राशन सामग्री एवं अन्य जरूरत के समान उपलब्ध करवाया।

बनियापुर, मशरक, तंरैया, इसुआपुर, पानापुर, अमनौऱ के लगभग तीन हजार लोगो को अब तक राशन सामग्री उपलब्ध करवा चुके है। इस अवसर पर गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव ने कहा “बिहार में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. ऐसे में बिहार के अपने भाई-बहनों से मेरा आग्रह है कि संकट में घबराएँ नहीं बल्कि और सजग व सावधान रहें. यह हमारी सतर्कता का ही नतीजा है कि इतनी विशाल जनसंख्या और सिमित संसाधन होने के बावजूद कोरोना से निपटने में हमारा देश अमेरिका, फ़्रांस सरीखे दुनिया के विकसित मुल्कों से भी मीलों आगे है. यदि हम लॉकडाउन और सरकार द्वारा दी जा रही सलाहों पर अमल करें, तो जल्द ही इसपर काबू पा लिया जा सकता है। आपसी एकजुटता से ही हम इस महामारी को हरा सकते हैं.”।

swatva

उन्होंने कहा कि वैश्विक संकट कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करने के लिए बिहार की समस्त जनता से अपील की है और इस महामारी से मुक्ति पाने का एक ही महत्वपूर्ण उपाय है। दो गज की दूरी, बहुत है जरूरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here