डीपीएम ने दो शिक्षकों का वेतन रोका, संघ ने दिया अल्टीमेटम

0

छपरा : सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला प्रमंडल के नेताओं द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को धांधली रोकने के लिए 29 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। बताते चलें कि सदर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय गोल्डनगंज से गायत्री तथा मध्य विद्यालय चिरांद से मीना कुमारी और रेखा कुमारी के प्रमाणपत्र को फर्जी करार देते हुए वेतन रोक देने का आदेश दिया गया है और कहा गया कि जांच होने तक वेतन भुगतान नहीं करना है। वेतनमान रोकने को लेकर शिक्षक नेता आज डीपीएम कार्यालय पहुंचे जिसमें प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, जिला सचिव राजा जी राजेश, जिला अध्यक्ष भरत प्रसाद तथा जिला शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्या शंकर विद्यार्थी और अवकाशप्राप्त शिक्षक जटी विश्वनाथ मिश्र सहित सभी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह गलत है कि जब मन में आए तब वेतन रोक दें। शिक्षकों का यह भी कहना था कि बिहार सरकार के निगरानी विभाग द्वारा चल रही जांच के बीच में इस तरह डीपीएम स्थापना का कदम न्यायोचित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here