दिव्यांगों को बूथ तक लाने व घर पहुंचाने के लिए व्हीलचेयर के साथ तैनात रहेंगे वालंटियर्स, इस वेबसाइट से पता कीजिए अपनी मतदाता सूची व बूथ स्थल
वैशाली : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने बुधवार से शुरू होने वाली नामांकन की प्रक्रिया से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने चुनाव से पूर्व किये गए कानूनी कार्रवाईयों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन के समय नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे में सिर्फ तीन गाड़ियों को ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग अफसर के समीप अभ्यर्थी सहित सिर्फ पांच लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल को समाप्त होगी, समीक्षा की तिथि 20 अप्रैल है तथा नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 22 अप्रैल होगी। उन्होंने यह भी बताया कि 23 मई को मतगणना स्थल के रूप में आरएन कॉलेज का चुनाव कर लिया गया है तथा चुनाव आयोग को इससे अवगत करा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन नियमों के बारे में राजनीतिक दलों को भी अवगत करा दिया गया है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि हर क्षेत्र में पांच ऐसे बूथ चिन्हित किये गए हैं, जिसमें मतदान कर्मी के रूप में सिर्फ महिलाएं होंगी। सारे मतदान केंद्रों को फैमिली फ्रेंडली बनाया गया है, जहाँ आवश्यक चीजें जैसे पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। गर्भवती महिलाओं, बुज़ुर्ग तथा बीमार लोगों का क़तार में जाना अनिवार्य नहीं होगा। दिव्यांगों को बूथ पर व्हीलचेयर द्वारा बूथ पर लाने से घर पहुंचाने तक के लिए स्काउट गाइड के वालंटियर्स की तैनाती की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वोटर को जागरूक करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और पूरा प्रयास किया जा रहा है कि वोटिंग 75 प्रतिशत से ऊपर हो। वैशाली के मतदाता के लिए एक वेबसाइट pollingboothvaishali.in बनवाया गया है, जिसमें मतदाता अपने बूथ की लोकेशन, महिला हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन, आपदा हेल्पलाइन सहित कई अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकता है, जिससे मतदाताओं का समय भी बच सके। इस दौरान उन्होंने वेबसाइट चलाकर भी पत्रकारों को दिखाया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगा।
(सुजीत सुमन)