देश तोड़ने की बात करने वाले रक्तबीज, खात्मे के लिए करें वोट

0

बेगूसराय : प्रखर राष्ट्रवाद एवं सामाजिक चेतना के लिए प्रतिबद्ध बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम से जुड़े चिकित्सकों का एक जत्था आज बेगूसराय के विभिन्न चौक—चौराहों पर वोट फॉर नेशन के स्लोगन के साथ लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का अभियान चला रहा है। इस दौरान सिद्धिविनायक क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खातोंपुर परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जत्था में शामिल डॉ सीमा कुमारी ने कहा कि दिनकर की धरती तटस्थ रहने की अनुमति नहीं देती है। यही वजह है कि वे वर्तमान परिवेश में प्रखर राष्ट्रवाद के पक्ष में एवं नक्सलवाद व जातिवाद के खिलाफ लोगों को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने इस जागरूकता अभियान को स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान निकाले जाने वाले क्रांति जत्था का नाम देते हुए कहा कि जो लोग सीमा की सुरक्षा में लगी सेना पर प्रश्न उठाते हैं, और जिन्हें राष्ट्रगान व राष्ट्रीय झंडे एवं वंदे मातरम कहने में सुप्रीम कोर्ट के डंडे की जरूरत पड़ती है, वैसे लोगों के खिलाफ वोट करने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ निम्मी रानी ने कहा कि बेगूसराय में आतंकवादियों के समर्थन में बोलने एवं सेना के काम पर सवाल उठाने वाले लोग चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इस रक्तबीज को यहीं समाप्त करने की जरूरत है। अन्यथा यह पूरे देश में फैल कर राष्ट्रीय एकता के लिए एक बड़े खतरे के रूप में सामने आएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को 29 अप्रैल को वोट डालने से पहले देश की एकता, स्वतंत्रता एवं राष्ट्रवाद को लेकर विचार करने की अपील की। मौके पर सिद्धिविनायक क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ रमेश, डॉ रुपेश कुमार, मारुति नंदन, डॉ शांतनु, डॉ विवेक, डॉ शरद सहित पटना एवं बेगूसराय के कई चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ निशांत ने किया।

swatva

निरंजन सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here