वैशाली : रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पूल से टेलर से क्रेन उतारने के क्रम में क्रेन नीचे गिर गयी और उस क्रेन में काम कर रहे एक मज़दूर की मृत्य हो गयी। मृतक मज़दूर सारण जिला के जलालपुर मिश्रौलिया गाँव का निवासी 50 वर्षीय ब्रिज देव मांझी था। मृतक आरएसडब्ल्यू कंपनी में रिगर का काम करता था। लोगों ने बताया कि मंगलवार को निर्माणाधीन सिक्स लेन पूल में काम करने के लिए एक क्रेन बाहर से मंगाया गया था जो बड़े वाले टेलर पर लोड था और उसे शाम को अनलोड किया जा रहा था। क्रेन को अनलोड करने के क्रम में क्रेन का बेलर टूट गया और इसके नीचे मज़दूर दब गया और बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिर पूल में कार्यरत मज़दूरों के द्वारा गाड़ी हटाकर घायल कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद बुधवार की सुबह मज़दूरों ने कंपनी के पटना स्थित ऑफिस पहुँच कर मुआवज़े के लिए हंगामा किया। कंपनी के अधिकारियों ने मज़दूरों को समझा-बुझा कर शांत करवाया तथा मदद का भरोसा दिलाया। आज बुधवार को दिन भर सिक्स लेन पूल का काम बिल्कुल बंद रहा। इस मामले में रुस्तमपुर ओपी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम सिक्स लेन पूल में कार्यरत घायल मज़दूर की मौत इलाज के दौरान हो गई तथा मज़दूर के परिजन का फर्दबयान अभी थाने पर नहीं हो पाया है। परिजनों के फर्दबयान के बाद रुस्तमपुर ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
(सुजीत सुमन)