छपरा/ एकमा : कोरोना संकट के दौरान हुए राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन के बाद सारण जिले के एकमा व लहलादपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रशासन के द्वारा काम तेज गति से किया जा रहा है। वहीं एकमा में राजद नेता व एकमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सिंह के नेतृत्व में उनके स्वयंसेवी संस्था मां मनोकामना सिद्धि सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर इन दोनों प्रखंडों के लगभग तीन दर्जन चिन्हित गांवों में सेनेटाइज का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।
इस संबंध में रंजीत सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान हमारी टीम सरकार के सभी आदेशों का पालन करते हुए क्षेत्र के गरीब व कमजोर वर्ग के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए कार्य कर रही है ।
उन्होंने कहा कि इस आपातकाल में समाज के साधन संपन्न लोग तो अपनी व्यवस्था कर लेते हैं। लेकिन, समाज का कमजोर वर्ग चाहकर भी अपनी सुरक्षा का उपाय नहीं कर पाता है। इसलिए हमारी टीम ने सर्वप्रथम क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों के गांवों को चयन कर के वहां युद्धस्तर पर का कार्य प्रारंभ किया। इस सेनेटाइजकार्य में रंजीत सिंह के अलावे मां मनोकामना सिद्धि सेवा संस्थान के संतोष सिंह, विजय राय, आदित्य बाबा,निरंजन कुमार ,मुन्ना जी, पप्पू जी, श्याम सुंदर, अश्विनी कुमार, बी डी यादव काका जी सहित दर्जनों युवा स्वयंसेवक दिन-रात सेनेटाइज कार्य कर रहें है।