वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद पंचायत में शुक्रवार की देर रात्रि राघोपुर थाना की पुलिस ने 3 कट्ठा में लगा अफीम के पौधे को तोड़ कर नष्ट कर दिया। पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया और 3 कट्ठा खेत में लगा अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया गया। पुलिस के द्वारा अफीम के पौधों को नष्ट करने की कार्रवाई लगभग 12:00 बजे रात्रि से 5:00 बजे सुबह तक किया गया। बताया जाता है कि अगर यह पक कर तैयार हो जाते तो करोड़ों रुपए से अधिक इनकी कीमत हो जाती।
इस बात की जानकारी देते हुए राघोपुर थाना प्रभारी फ़राज़ हुसैन ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सैदाबाद पंचायत निवासी मोहन राय अपने 3 कट्ठा खेत में अफीम की खेती किए हुए है तथा यह अफीम कुछ ही दिनों में तैयार होने वाला है। मोहन राय नशीले पदार्थ का कारोबारी है और अफीम बाहर ले जाकर बेचा करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी गुप्त सूचना के आधार पर हमारे साथ सहायक आरक्षी अवर निरीक्षक सुमन कुमार, सहायक आरक्षी अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, जुड़ावनपुर थाने के थाना प्रभारी छोटे लाल पटवारी, रुस्तमपुर ओपी के प्रभारी चंदेश्वर प्रसाद, आरक्षी अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह तथा पुलिस बल व चौकीदार के साथ सैदाबाद पंचायत स्थित मोहन राय के खेत में लगे अफीम के पौधे की खेत में पहुंचे तो पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में देखा कि दोनों तरफ मोहन राय का घर है और बीच में 34 फिट चौड़े खेत में अफीम के पौधे लगे हुए हैं। कुछ पौधों में तो फल भी आ चुका था तथा कुछ पौघा में कलियां लहलहा रही हैं। तीनो थाने की पुलिस के सहयोग से 3 कट्ठा खेत में लगा अफीम के पौधों को एक-एक कर नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही नशीले पदार्थ अफीम की खेती करने वाले लोग भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि नशीले पदार्थ अफीम की खेती करने वाले सैदाबाद निवासी मोहन राय पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा इसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
(सुजीत सुमन)