बक्सर : राज्यसभा सांसद डॉ. राकेश सिन्हा ने कहा है कि पूजा पद्धति के आधार पर विभाजन हिंदू समाज की मानसिकता नहीं है। विविधता की रक्षा ही हमारा आंदोलन है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दाराशिकोह के पक्ष में खड़ा है या औरंगजेब के पक्ष में, इसे परखने की आवश्यकता है।
रविवार को वे भोला शंकर बंधु स्मृति व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सिन्हा ने कहा कि हम तर्क की परंपरा में विश्वास रखते हैं, तलवार की परंपरा में नहीं। उन्होंने कहा कि देश के प्रति भक्ति व विरासत के प्रति आस्था रखने वाला हरेक व्यक्ति हिंदू है। बक्सर श्रीराम की पुण्य भूमि है, यहां आकर धन्य हो गया।
इस अवसर पर सांसद सिन्हा ने डॉ. स्वामीनाथ तिवारी (पूर्व विधायक) द्वारा लिखित पुस्तक ‘नागरिकता संशधन कानून के विरोध में नवफासीवादी मनोवृति’ का विमोचन करते हुए कहा कि दिल्ली से हजार किलोमीटर दूर बैठकर इतना सक्रीय हस्तक्षेप प्रशंसनीय है।
विशिष्ट अतिथि ई. मदन मोहन राय ने कहा कि भोला शंकर बंधु का कण—कण समाज के लिए समर्पित था। ऐसे महामानव की स्मृति में व्याख्यानमाला आयोजित करना, उनके सपनों को पूरा करने का एक माध्यम है।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन विमल कुमार सिंह ने किया।
(अविनाश उपाध्याय)