नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की मानें तो मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी विभाग द्वारा भेजे जाते हैं। परंतु कोई भी कर्मचारी स्पॉट पर आकर मीटर की रीडिंग नहीं करते। वे मनमाने तरीके से बिजली की रीडिंग विभाग को सौंप देते हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल का भुगतान करना पड़ता है। मोहनबीघा निवासी उमा देवी बताती हैं कि उन्हें 19 हजार रुपये का बिल भेजा गया है। वहीं मुख्य बाजार निवासी मोहम्मद साबिर खान ने बताया कि उन्हें 1 लाख 55 हजार 3 सौ 72 रुपया का बिल भेजा गया है। इससे पहले उन्हें 93 हजार का बिल भेजा गया था। इस बाबत संजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें भी 77 हजार रुपये का बिल भेजा गया। इसकी शिकायत उन्होंने विभाग से की लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की गई।
बता दें कि इस तरह के कई मामले प्रखंड में हैं। जानकारी के अनुसार मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी की मनमानी को दर्शाता है। इधर बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि बिल में गड़बड़ी की शिकायत उन्हें मिली है। जांच की जा रही है। जिनका विद्युत विपत्र गड़वड़ है वैसे उपभोक्ता कार्यालय में शिकायत करें मामले की जांच कर उनका समाधानअवशय किया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity