भूमि विवाद में महादलितों की झोपड़ियां फूंकी

0

नवादा : नवादा में नरहट प्रखंड के खुशियालबिगहा गांव के पास सरकारी भूमि पर महादलितों द्वारा बनाई गई करीब आधा दर्जन झोपड़ियों को दबंगों ने बीती रात आग के हवाले कर दिया। आरोप आदर्श गांव खनवां के दबंगों पर लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि सरकार की दोनैया नदी की परती भूमि पर खनवां गढ पर टोला के दबंगों की गिद्ध दृष्टि लगी है। उक्त भूमि पर महादलितों ने अपना आशियाना बना लिया है जिससे वे काफी नाराज चल रहे हैं। इसी क्रम में सबक सिखाने के उद्देश्य से लोगों ने उनकी झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
सूचना के बाद जांच को पहुंचे अंचल अधिकारी को दबंगों ने घटनास्थल पर जाने से रोक दिया। मामले को लेकर तनाव गहरा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बावत अबतक पीङित पक्ष द्वारा थाने को किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। आशंका है कि वे अपना मुंह खोलने से डर रहे हैं। इस बीच भीम आर्मी के नेताओं का गांव में पहुंचना आरंभ हो गया है।
पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है तथा सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here