छपरा : भाकपा माले के सैकड़ों किसान मजदूरों ने आज छपरा शहर में भारी प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से लूट मची हुई है। सरकार द्वारा की गई घोषणा के बावजूद एनजीआर की राशि 1 वर्ष बाद भी लोगों को नहीं मिली। सरकार द्वारा दी गई सुखाड व डीजल की राशि कृषकों तक नहीं पहुंचती है। इंदिरा आवास, शौचालय, जल नल योजना जैसे कार्यों में दलाली तथा जमीनी स्तर पर काम नहीं होने का आरोप लगाया गया। इस अवसर पर जिला सचिव सभापति राय, आजसा नेता अनुज कुमार दास, रजनीकांत रमन, नागेंद्र कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, जगन्नाथ यादव जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया तथा एक जुलूस के माध्यम से नगर भ्रमण किया तथा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।